Advertisement

बिग बॉस के लिए हिना खान ने छोड़ा था शो 'ये रिश्ता'? इस फैसले ने बदली किस्मत

ये रिश्ता... ने हिना खान को घर घर में पहचान दिलाई थी. लेकिन जब उन्होंने ये शो छोड़ा तो कई तरह की बातें सामने आईं. एक इंटरव्यू में हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने और बिग बॉस का हिस्सा बनने पर बात की.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

टीवी की फैशन क्वीन हिना खान अपने ग्लैमरस अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. टीवी पर भोली भाली बहू अक्षरा के तौर पर अपने करियर की जर्नी शुरू करने वाली हिना खान आज एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. ये रिश्ता... ने हिना खान को घर घर में पहचान दिलाई थी. लेकिन जब उन्होंने ये शो छोड़ा तो कई तरह की बातें सामने आईं. एक इंटरव्यू में हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है छोड़ने और बिग बॉस का हिस्सा बनने पर बात की.

Advertisement

हिना ने बताया क्यों छोड़ा था ये रिश्ता...
हिना कहती हैं- जब मैंने ये रिश्ता... छोड़ा था तब मेरे दिमाग में कुछ नहीं था. मैंने इमेज मेकओवर और किसी को कुछ साबित करने के बारे में कुछ नहीं सोचा था. मैंने नहीं सोचा था कि मैं अपनी साइड दुनिया को दिखाऊंगी. ऐसा कुछ भी नहीं था. मैं ये रिश्ता क्या कहलाता है से ब्रेक लेना चाहती थी. बस इतना ही था. लेकिन पूरा गेम तब बदला जब मैंने बिग बॉस 11 में पार्टिसिपेट किया. जब मैं बिग बॉस हाउस से बाहर निकली तब तक मेरे लिए सब बदल चुका था. मैंने रियलिटी शो में अलग अलग आउटफिट पहने थे. बाहर आने पर मैंने देखा कि मेरे कपड़ों को काफी पसंद किया गया है. अब मैं लोगों के लिए फैशनिस्टा बन चुकी थी. तब मैंने फैसला लिया कि मैं इसे चलते रहने दूंगी.

Advertisement

काफी बदल चुके हैं प्रीति जिंटा के छोटे भाई, पिछले साल कोरोना काल में गर्लफ्रेंड से की शादी

इंडियन आइडल की ट्रोलिंग पर बोले आदित्य- IPL बंद होने का गुस्सा शो पर निकाल रहे

कम समय में हिना खान ने सफलता की बुलंदियों को छुआ है. टीवी शोज ही नहीं, हिना म्यूजिक वीडियो, फिल्म और वेब सीरीज में भी अपना डंका बजा रही हैं. ये रिश्ता.... , बिग बॉस 11 के अलावा हिना खान खतरों के खिलाड़ी, नागिन 5 में नजर आई हैं. हिना की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. हिना की मजबूत पर्सनैलिटी को देखते हुए उनके फैंस उन्हें प्यार से शेर खान बुलाते हैं.

प्रोफेशनल लाइफ में बेहतरीन कर रहीं हिना को पिछले दिनों बड़ा झटका लगा. हिना खान के पिता का निधन हुआ है. इसके कुछ दिन बाद खबर आई कि हिना कोरोना पॉजिटिव हैं. इसे देखते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट किया. इस मुश्किल घड़ी में मां से दूर होने का हिना खान ने पोस्ट कर अफसोस भी जताया था. हिना सोशल मीडिया पर अक्सर पिता की फोटो पोस्ट कर उन्हें याद करती रहती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement