Advertisement

क्या हिना खान को भूलने की बीमारी? अब याद नहीं बिग बॉस की पुरानी बातें

हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो सॉन्ग भसूड़ी रिलीज होने के बाद वायरल हो रहा है. लेकिन इस गाने के से ज्यादा ह‍िना हाल ही में द‍िए अपने एक स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में हैं.

ह‍िना खान ह‍िना खान
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:18 PM IST

हिना खान का पहला म्यूजिक वीडियो सॉन्ग "भसूड़ी" रिलीज होने के बाद वायरल हो रहा है. ह‍िना खान इस गाने से कहीं ज्यादा अपने एक हालिया स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में हैं.

दरअसल, एक इवेंट में ह‍िना खान से बिग बॉस के घर में बिताए द‍िनों को लेकर सवाल पूछा गया था. इन सवालों को सुनने के बाद जो ह‍िना खान ने कहा, वो चौंकाने वाला था.

Advertisement

ह‍िना ने कहा- "मुझे नहीं पता, सच में मुझे इस बारे में कुछ भी याद नहीं. सबको पता है मैं बहुत जल्दी भूल जाती हूं. मुझे चीजें ज्यादा देर तक याद नहीं रहती हैं. ब‍िग बॉस ही नहीं 8 साल तक ये र‍िश्ता क्या कहलाता शो का ह‍िस्सा होने के बावजूद मुझे उसके बारे में बहुत कुछ याद नहीं. ये सुनने में अजीब है, लेकिन यही सच है. मैं बहुत जल्दी चीजों से बाहर आ जाती हूं."

चलिए कोई बात नहीं. हिना के फैन्स के लिए अच्छी बात ये है कि उन्हें बिग बॉस के घर में रहने वाले सदस्यों के चेहरे और नाम याद हैं. हाल ही में हिना खान लव त्यागी और प्र‍ियांक शर्मा के साथ दिखी थीं. प्र‍ियांक के साथ ह‍िना ने एक वीड‍ियो भी शेयर किया था.

Advertisement

हिना बनेंगी कसौटी की कोमोलिका, शिल्पा शिंदे ने ऐसे किया रिएक्ट

बता दें ह‍िना खान बहुत जल्द टीवी शो में भी वापसी करने वाली हैं. इस बार वो "कसौटी ज‍िंदगी की" में कमोल‍िका का किरदार न‍िभा सकती हैं. जब शिल्पा से हिना का कोमोलिका का रोल प्ले करने पर रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा- वो अच्छी एक्ट्रेस हैं और निगेटिव रोल प्ले करना उनके लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए. कॉमेडी उनके लिए मुश्किल है, बाकी वो कर लेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement