
ये रिश्ता क्या कहलाता है शो से चर्चित हुई हिना खान अपने खूबसूरत और किलर लुक के लिए जानी जाती है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है, जिसमें कैमरे को देखते हुए उन्होंने किलर पोज दिया है, तस्वीर में ब्लैक ड्रैस पहनी हिना खान ने हाथ में लाइट ली हुई है, डार्क बैकग्राउंड में हाथ में ली हुई लाईट की रोशनी में हिना और भी खूबसूरत नजर आ रहीं हैं. साथ ही ब्लैक बिंदी और गले में चोकर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं.
वेडिंग डेट पर नहीं चली Vicky Kaushal की मर्जी, Katrina Kaif के फैसले के आगे झुके!
इन तस्वीरों में हिना खान ने सात अलग अलग क्लोज अप पोज दिए हैं. जिसपर उनके दीवाने फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं.
हिना खान पर शुरू से ही फैंस प्यार लुटाते आए है. बता दें कि हिना खान के इंस्टाग्राम पर 15 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोयर्स हैं. 271 लोगों को वो फॉलो भी करती हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना को शहीर शेख के साथ बारिश बन जाना गाने में देखा गया था जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो ने एक घंटे में ही एक मिलियन से ज्यादा व्यूज पा लिए थे. बिग बॉस 15 में भी हिना कंटेस्टेंट से मिलने पहुंची जहां उन्होंने सभी को खूब एंटरटेन किया.
अभिनेत्री हिना खान फिलहाल मुशकिल वक्त से भी गुजर रही हैं, कोविड से पिता की मौत के बाद हिना पूरी तरह टूट गई थीं. जिसके बाद उन्होनें अपने पिता का जन्मदिन भी मनाया. वह लगातार अपने पिता को मिस करती रहती हैं और उनकी कई तस्वीरें भी साझा करती हैं. हिना ने अपनी इंस्टाग्राम बायो में हैशटैग डैडी लिटिल गर्ल भी लिखा हुआ है.