Advertisement

हिना खान को कैसे हुआ कोरोना? एक्ट्रेस ने माना, मुझसे हुई लापरवाही

हिना खान का नया गाना 'पत्थर वर्गी' रिलीज होने को तैयार है. एक्ट्रेस ने गाने के बारे में फैन्स को बताते हुए हेल्थ अपडेट भी दिया है. इसके साथ ही हिना ने बताया कि आखिर वह इस मुश्किल घड़ी में कैसे स्थिति को मैनेज कर रही हैं. उन्हें सपोर्ट करने और प्यार देने के लिए सभी फैन्स को शुक्रिया अदा किया है.

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST

एक्ट्रेस हिना खान, पिता के निधन के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव हैं. उनके सभी अकाउंट्स टीम हैंडल कर रही है. हिना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को दी थी. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं. अब हिना खान ने फैन्स को लाइव इंट्रैक्शन के जरिए खुद का हेल्थ अपडेट दिया है. 

Advertisement

हिना खान का नया गाना 'पत्थर वर्गी' रिलीज होने को तैयार है. एक्ट्रेस ने गाने के बारे में फैन्स को बताते हुए हेल्थ अपडेट भी दिया है. इसके साथ ही हिना ने बताया कि आखिर वह इस मुश्किल घड़ी में कैसे स्थिति को मैनेज कर रही हैं. उन्हें सपोर्ट करने और प्यार देने के लिए सभी फैन्स को शुक्रिया अदा किया है. 

नहीं ली सावधानी
हिना खान ने लाइव सेशन में कहा कि मैं ठीक हूं. मुझे लगता है कि श्रीनगर से लौटते समय मैंने सभी सावधानियां नहीं बरतीं. मैं अपने दिमागी संतुलन में नहीं थी, जिसके कारण यह सब हुआ. लेकिन मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि मेरा परिवार कोरोना निगेटिव आ गया है. मैं जानती हूं कि मैंने सभी सावधानियां नहीं बरतीं, जिसकी वजह से मैं कोविड-19 पॉजिटिव आई. 

Advertisement

हिना खान ने दिया हेल्थ अपडेट
अपना हेल्थ अपडेट देते हुए हिना खान ने कहा कि वह कोरोना वायरस निगेटिव आ चुकी हैं. हालांकि, अभी भी उन्हें खांसी और चेस्ट में कंजेशन की समस्या है. लाइव इंट्रैक्शन में हिना खान ने बताया कि वह अपने पिता की टी-शर्ट पहनकर सेशन कर रही हैं, क्योंकि वह 'डेडीज स्ट्रॉन्ग गर्ल' हैं. इसके साथ ही हिना खान ने उन लोगों के बारे में भी बात की, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. उन्हें एहसास दिलाया कि अभी भी दुनिया में अच्छे इंसान हैं. 

हिना खान कोरोना पॉजिटिव, हाल ही में हुई थी एक्ट्रेस के पिता की मौत

इसके अलावा हिना ने बताया कि उनके को-स्टार पार्थ समथान लगातार टच में बने हुए हैं और समय-समय पर उनका हेल्थ अपडेट ले रहे हैं. हिना खान ने लाइव सेशन में कहा कि मैं आप सभी को बयां नहीं कर सकती कि मैं खुद को कितनी आभारी मान रही हूं. जिस तरह का रिस्पॉन्स, प्यार, दुआएं और प्रार्थनाएं मुझे मिली हैं, उसके लिए मैं आप सभी की आभारी हूं.

एक्ट्रेस हिना खान के पिता का मुंबई में निधन, सदमे में परिवार

कुशाल टंडन ने किया कमेंट
लाइव सेशन का वीडियो शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, "मुस्कुराइए, डैडीज स्ट्रॉन्ग गर्ल हूं मैं, मेरा गाना पत्थर वर्गी 14 मई को रिलीज हो रहा है." हिना खान के इस वीडियो पर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं. वहीं, एक्टर कुशाल टंडन ने कमेंट करते हुए लिखा कि मजबूत लड़की, मैं तुम्हारे लॉस के बारे में महसूस कर सकता हूं, समय सबसे बलवान होता है. वही चीजें हील करता है, मजबूत बनी रहो.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement