Advertisement

Hina Khan ने पिता की कब्र पर चढ़ाए फूल, अपने बर्थडे पर लिखा स्पेशल नोट

हिना खान का अपने पिता के बिना यह पहला जन्मदिन था. इस खास दिन पर अपने पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कब्रिस्तान से अपने पिता की कब्र के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने पिता की कब्र पर फूल भी चढ़ाए. 

हिना खान हिना खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST
  • हिना खान ने पिता को किया याद
  • हिना ने पिता के लिए लिखा स्पेशल नोट
  • पिता की कब्र पर हिना ने चढ़ाए फूल

एक्ट्रेस हिना खान ने बीते दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. अपने बर्थडे के स्पेशल डे पर अपने पिता को खुद के करीब महसूस करने के लिए हिना खान ने पिता की कब्र पर फूल भी चढ़ाए. हिना कब्रिस्तान में एंट्री तो नहीं कर सकीं. हालांकि, एक्ट्रेस ने कहा कि यही वो जगह है, जहां उन्हें सबसे ज्यादा शांति और सुकून का एहसास होता है. 

Advertisement

पिता के बिना हिना ने मनाया पहला जन्मदिन

हिना खान का अपने पिता के बिना यह पहला जन्मदिन था. इस खास दिन पर अपने पिता को याद करते हुए एक्ट्रेस ने कब्रिस्तान से अपने पिता की कब्र के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने पिता की कब्र पर फूल भी चढ़ाए. 

हिना ने पिता के लिए लिखा स्पेशल नोट

बर्थडे पर हिना खान ने पिता के लिए स्पेशल नोट भी लिखा. हिना खान ने लिखा- "आज आपकी प्रिंसेस का बर्थडे है डेड. आपके बिना पहला बर्थडे. भले ही मैं अंदर एंट्री ना कर सकूं.....लेकिन यही वो जगह है जहां मुझे सबसे ज्यादा शांति महसूस होती है. भीड़-भाड़ और हलचल वाली जिंदगी के बीच आप मेरे एंकर थे. मेरा बर्थडे आपके लिए एक फेस्टिवल की तरह होता था. डियर डेड इस स्पेशल डे पर गुलदस्ते, केक, आपकी बेटी को मिली सराहना और प्यार का आपने एक बच्चे की तरह हर पल एन्जॉय किया और उसे सेलिब्रेट किया." 

Advertisement

Bigg Boss 15 के मेकर्स के साथ Jay Bhanushali का स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट, 10 हफ्तों तक नहीं होंगे एलिमिनेट?

Neha Dhupia-Angad Bedi के घर गूंजी किलकारी, बेटे का हुआ जन्म 

एक्ट्रेस के पोस्ट पर फैंस ने किया रिएक्ट
हिना खान के इस पोस्ट पर फैंस समेत कई सेलेब्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक्टर अर्जुन बिजलानी ने हिना के पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाई है. एक्ट्रेस मोनालिसा और रोहित रॉय ने एक्ट्रेस को उनके बर्थडे पर विश किया है. वहीं, फैंस ने भी हिना खान को उनके इस स्पेशल डे की बधाई दी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement