Advertisement

एक्टिंग के बाद डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे टीवी एक्टर्स, जानें किन फिल्मों का किया निर्देशन

बात करें एक्टर शरद मल्होत्रा की तो उन्होंने OTT प्लेफॉर्म पर डायरेक्ट की है फिल्म 'प्रेम गजरा चिल्ली चिकन'. ये बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताई है. अपने पोस्ट में शरद ने लिखा, “#PGCC मेरा डायरेक्टोरियल डेब्यू है और इस फिल्म में दिखाई गई है एक रिक्शा वाले की प्रेम कहानी.''

श्रेयस पारदीवाला, शरद मल्होत्रा श्रेयस पारदीवाला, शरद मल्होत्रा
पूजा त्रिवेदी
  • मुंबई,
  • 01 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

बॉलीवुड में अजय देवगन से लेकर ऋषि कपूर जैसे कई नाम हैं, जिन्होंने एक्टर के साथ साथ फिल्म डायरेक्टर बनकर काम किया है. लेकिन टीवी की दुनिया में भी ऐसे कई कलाकार हैं, जो अभिनेता होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. शरद मल्होत्रा से लेकर श्रेयस परदीवाला तक, कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिन्होंने एक्टिंग में तो हाथ अजमा लिया, लेकिन अब उन्हें डायरेक्शन करना है. ये दोनों ही एक्टर्स अपने सपने को सच करने में लगे हुए हैं. 

Advertisement

जल्द आने वाली है शरद मल्होत्रा की फिल्म

बात करें एक्टर शरद मल्होत्रा की तो उन्होंने OTT प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट की है फिल्म 'प्रेम गजरा चिल्ली चिकन'. ये बात उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को बताई है. अपने पोस्ट में शरद ने लिखा, “#PGCC मेरा डायरेक्टोरियल डेब्यू है और इस फिल्म में दिखाई गई है एक रिक्शा वाले की प्रेम कहानी.''

श्रेयस परदीवाला करने जा रहे डायरेक्टोरियल डेब्यू

वहीं एक्टर श्रेयस परदीवाला, जो यारियां और स्वीटी वेड्स एनआरआई जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं, जिन्हें आप वेब सीरीज हिंदमाता में देख चुके है, वो अब एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी करेंगे. आजतक से खास बातचीत में श्रेयस ने अपने डायरेक्शन के करियर को आगे बढ़ाने के बारे में बताया “मैं एक छोटा शो डायरेक्ट कर रहा हूं. छोटा प्रोजेक्ट है, लेकिन मैं डायरेक्ट कर रहा हूं.''

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, ''वैसे मैंने थिएटर में कुछ शो डायरेक्ट किए हैं. लेकिन ये पहली बार है जब मैं ऑन स्क्रीन के लिए कुछ डायरेक्ट कर रहा हूं. मुझे ऐसा लगता है कि मैं डायरेक्शन में भी अपना हाथ अजमा सकता हूं और क्यों नहीं, एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन करने में कोई बुराई नहीं है. जिस काम में मजा आए वो जरूर करना चाहिए. इसलिए मैंने बेबी स्टेप्स से शुरुआत की है. मैं धीरे-धीरे डायरेक्शन की तरफ बेबी स्टेप्स ले रहा हूं और एक्टिंग के साथ डायरेक्ट भी करना है मुझे.”

राधे के गाने की सफलता से खुश सिंगर पायल देव, बताया कैसे मिला सलमान संग काम का मौका

इन टीवी एक्टर्स ने भी किया है निर्देशन

बता दें कि शरद मल्होत्रा और श्रेयस परदीवाला के अलावा बिग बॉस फेम अभिनव शुक्ला भी एक शॉर्ट फिल्म डायरेक्ट कर चुके है. पिछले लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कविता कौशिक की एक शॉर्ट फिल्म “Do Not Dream” को डायरेक्ट किया था. वहीं मेरी डैड की दुल्हन फेम वरुण बडोला ने भी शो 'एक चाभी है पड़ोस में” डायरेक्ट किया था. साथ ही उन्होंने इस सीरियल को लिखा भी था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement