Advertisement

बिग बॉस 11 के बाद एकता कपूर के शो में साथ नजर आएंगे हितेन और अर्शी!

बिग बॉस 11 के बाद हितेन तेजवानी और अर्शी खान, एकता कपूर के इस शो में नजर आ सकते हैं.

हितेन तेजवानी, अर्शी खान हितेन तेजवानी, अर्शी खान
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

'बिग बॉस 11' में अर्शी खान और हितेन तेजवानी की शरारत को सभी ने पसंद किया था. फिनाले में भी दोनों ने साथ में परफॉर्म किया था. खबरों की मानें तो अब दोनों साथ में एक शो में दिखने वाले हैं.

हालांकि यह कोई सास-बहू का शो नहीं होगा. ये है एकता कपूर का बॉक्स क्रिकेट लीग का नया सीजन. हाल ही में टीवी के कई पर्सनैलिटिज 'कोलकाता बाबूमोशाय' टीम की लॉन्च पर नजर आए थे, जहां हितेन, अर्शी और सब्यसाची सतपथी भी थे.

Advertisement

टीवी के इस एक्टर ने इंस्टाग्राम पर मारी बाजी, फॉलोअर्स की संख्या लाखों के पार

दोनों इस शो में नजर आ सकते हैं और हो सकता है कि वो एक ही टीम से खेलें. जब हितेन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा- मैं नहीं खेलूंगा अगर अर्शी टीम का हिस्सा होंगी.

अर्शी इस शो में हिस्सा लेने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट से प्यार है और बीसीएल में मैं ज्यादा से ज्यादा शतक बनाने की प्लानिंग कर रही हूं.

फल बेचने वाले की बेटी है ये चाइल्ड एक्टर, इस शो से बदल गई दुनिया

'कोलकाता बाबूमोशाय' की मालकिन निवेदिता बासु ने कहा कि इस साल वो टीम में अच्छे प्लेयर्स को रखेंगी.

शो की खास बातें

यह शो फरवरी में शुरू होगा. एक एपिसोड 2 घंटे का होगा. यह पहला शो हैं, जिसमें टीवी सिलेब्स और रिएलिटी शो सिलेब्स साथ में खेलते हैं. टीम में लड़का और लड़की दोनों ही होते हैं.

Advertisement

शो के पिछले सीजन को अच्छी टीआरपी नहीं मिल पाई थी. हालांकि एकता कपूर इससे निराश नहीं हुईं. इस बार वो यूथ और डिजिटल प्लेटफॉर्म को टारगेट कर रही हैं.

चीन पर भी चला नागिन का जादू, हिट हो रही हैं मौनी

शो के पिछले सीजन कलर्स टीवी पर आता था, लेकिन इस बार यह MTV, VOOT और Alt Balaji पर आएगा.

BCL के इस सीजन में 10 टीमें होगीं- मुंबई टाइगर्स, चैन्नई स्वैगर्स, पुणे अनमोल रतन, चंडीगढ़ कब्स, कोलकाता बाबूमोशाय, जयपुर राज जोशीले, दिल्ली ड्रेगन्स, द अहमदाबाद एक्सप्रेस, लखनऊ नवाब्स.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement