Advertisement

महाभारत शो के अर्जुन-युधिष्ठिर को पर्दे पर लाए थे गूफी पेंटल, ऐसे बने शकुनी मामा

बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी मामा का रोल कर फेमस हुए गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका निधन हो गया है. गूफी पेंटल ने कई टीवी शोज और बॉलीवुड मूवीज की थीं. वे अकबर बीरबल, सीआईडी, राधा कृष्णा जैसे शोज में दिखे थे. एक्टर होने के साथ वे कास्टिंग डायरेक्टर भी थे.

गूफी पेंटल गूफी पेंटल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

बीआर चोपड़ा की महाभारत में शकुनी मामा का रोल कर फेमस हुए गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया है. वे पिछले कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स नम आंखों से एक्टर को विदाई दे रहे हैं.

गूफी ने चाहे दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन शकुनी मामा का रोल उन्होंने इतना उम्दा निभाया कि वो हमेशा के लिए फैंस के बीच अमर हो गए. इस बीच ये जानना अहम होता है कि उन्हें ये रोल कैसे मिला. कैसे इस रोल के लिए उन्होंने तैयारी की थी. 

Advertisement

गूफी ने की थी महाभारत के किरदारों की कास्टिंग
एक इंटरव्यू में गूफी पेंटल ने बताया था कि बीआर चोपड़ा की महाभारत की सारी कास्टिंग उन्होंने ही की थी. बस उनके किरदार (शकुनी मामा) की कास्टिंग उन्होंने नहीं बल्कि बीआर चोपड़ा ने की थी. वे बताते हैं- महाभारत के लिए सारे कैरेक्टर्स की कास्टिंग के लिए 9 महीनों का लंबा वक्त लगा था. सारे कैरेक्टर्स का स्क्रीन टेस्ट मैंने ही किया था. साढ़े 3 हजार लड़के-लड़कियों का स्क्रीन टेस्ट किया था. शकुनी मामा के रोल के लिए भी मैंने 2-3 नाम सोचे थे. लेकिन चोपड़ा साहब कहते थे- रहने दो. हमारे दिमाग में है कोई इस रोल के लिए. डॉक्टर राही मासूम रज़ा, चोपड़ा साहब के दिमाग में पहले से तय था कि मैं ही शकुनी मामा का रोल करने वाला हूं.

Advertisement

शकुनी मामा के रोल को कैसे बनाया था सबसे अलग?
गूफी पेंटल ने बताया था कि शकुनी मामा के रोल को अलग दिखाने के लिए उन्होंने मेकर्स को 2-3 चीजें बताई थीं. उनके कहे अनुसार शकुनी मामा के काले कपड़े सेट किए गए थे. इस किरदार को लंगड़ा भी गूफी पेंटल ने ही बनाया था. ताकि इस रोल की पहचान बन सके. लंगड़ा इसलिए बनाया था क्योंकि उनके दादाजी कहते थे बुरे आदमी में भगवान कहीं ना कहीं फिजिकली डिफेक्ट देता है. दादाजी की इस बात को ध्यान में रखकर ही उन्होंने शकुनी मामा के किरदार को लंगड़ा बनाया. 

गूफी पेंटल ने कई टीवी शोज और बॉलीवुड मूवीज की थीं. वे अकबर बीरबल, सीआईडी, राधा कृष्णा जैसे शोज में दिखे थे. मूवीज की बात करें तो उन्होंने दावा, सुहाग, देश परदेस, घूम जैसी फिल्में की थीं. लेकिन उन्हें घर-घर में पहचान महाभारत के शकुनी मामा के किरदार से मिली. एक्टर होने के साथ वे कास्टिंग डायरेक्टर भी थे. उनका आखिरी शो स्टार प्लस पर आया था. इस शो का नाम जय कन्हैया लाल की था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement