Advertisement

'आप मोटे हैं, वजन कम करें', इस नसीहत ने बदली जिंदगी, फिर ऐसे हुई 'The Kapil Sharma Show' की शुरुआत

कपिल ने आगे कहा, "मैंने कहा ठीक है तो फिर उन्होंने मुझे प्रोडक्शन हाउस से मिलने को कहा. लेकिन जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने मुझे देखकर कहा- आप बहुत मोटे हैं. आप थोड़ा वजन कम करो. मैंने इस बारे में चैनल को बताया कि यह सब क्या है. इसके बाद चैनल ने उन्हें कॉल करके कहा कि लड़का बहुत अच्छा है. उन्हें लेना चाहिए. वो बाद में वजन कम कर लेंगे." 

कपिल शर्मा कपिल शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • जब कमिल शर्मा को कहा गया मोटा
  • कपिल ने बताया कैसे हुई कॉमेडी शो की शुरुआत
  • कपिल के शो को फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की इंडस्ट्री में आज एक खास पहचान है. कपिल के सुपरहिट कॉमेडी शो को शुरुआत से ही फैंस का खूब सपोर्ट और प्यार मिला है. कपिल ने ग्रैट इंडियन लाफ्टर चैलेंज, कॉमेडी सर्कस और कई दूसरे कॉमेडी शोज में फैंस को एंटरटेन करने के बाद साल 2016 में अपना खुद का कॉमेडी चैट शो शुरू किया था. लेकिन कपिल के इस शो की शुरुआत के पीछे एक दिलचस्प कहानी है, जिसके बारे में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया है. 

Advertisement

शो की शुरुआत के बारे में बात करते हुए आरजे निशांत को बाउंस बैक भारत के एक एपिसोड के दौरान कपिल ने बताया कि कलर्स ने उन्हें डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' को होस्ट करने के लिए अप्रोच किया था. कपिल ने कहा, "मैं कलर्स के ऑफिस गया था. उन्होंने मुझे वहां बुलाकर पूछा था कि क्या मैं शो होस्ट कर सकता हूं. मैंने उनसे पूछा कौन सा शो. उन्होंने बताया झलक दिखलाजा शो होस्ट करना है. इसके बाद मैंने उनसे पूछा कि इसके लिए मुझे क्या करना होगा? उन्होंने कहा कि मुझे मनीष पॉल के साथ शो होस्ट करना होगा."

कपिल ने आगे कहा, "मैंने कहा ठीक है तो फिर उन्होंने मुझे प्रोडक्शन हाउस से मिलने को कहा. लेकिन जब मैं उनसे मिलने गया तो उन्होंने मुझे देखकर कहा- आप बहुत मोटे हैं. आप थोड़ा वजन कम करो. मैंने इस बारे में चैनल को बताया कि यह सब क्या है. इसके बाद चैनल ने उन्हें कॉल करके कहा कि लड़का बहुत अच्छा है. उन्हें लेना चाहिए. वो बाद में वजन कम कर लेंगे." 

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 11 की ट्रॉफी संग अर्जुन बिजलानी ने शेयर कीं स्पेशल फोटोज, बेटे के Daring पोज देख फैंस हैरान 

Bigg Boss 15 Promo: बिग बॉस के जंगल में दिखे ये 4 नए कंटेस्टेंट्स, शो में एंट्री हुई कंफर्म 

कपिल ने आगे कहा, "इसी दौरान मैंने उनसे पूछा कि आप कॉमेडी शो बनाने की क्यों नहीं सोच रहे हैं? इसके बाद उन्होंने मुझसे एक पिच तैयार करके दो दिन बाद आने को कहा, क्योंकि उस वक्त मेरे पास कोई आइडिया नहीं था. मैं घर गया और मैंने उन सभी चीजों के बारे में सोचा, जिसमें मैं अच्छा कर सकता था. मुझे स्टैंडअप, स्टेज कॉमेडी, कॉस्टयूम कॉमेडी करना पसंद था. मैंने इन सभी चीजों को एक साथ प्लान किया और एक शो में फिट किया." 

कपिल ने आगे कहा, "उन्हें 70 मिनट का कंटेंटे चाहिए था. लेकिन जब शो शूट हुआ तो 120 मिनट तक पहुंच गया. उन्हें समझ नहीं आ रहा था क्या एडिट करें और किसे निकालें. लेकिन शो को बहुत प्यार मिला है. अभी भी मिल रहा है. हमने 25 एपिसोड प्लान किए थे, लेकिन 500 एपिसोड पहले ही पूरे कर चुके हैं." 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement