Advertisement

Hunarbaaz के मंच पर अनिर्बान-Ustad Taufiq Qureshi की जबरदस्त जुगलबंदी, मिथुन दा ने छुए पैर

हुनरबाज शो के प्रोमो वीडियो में उस्ताद तौफीक और अनिर्बान जबरदस्त जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जज करण जौहर के रिएक्शन को भी देखा जा सकता है. परफॉरमेंस के अंत में मिथुन चक्रवर्ती, उस्ताद तौफीक के पैर छूते दिख रहे हैं.

उस्ताद तौफीक कुरैशी और हुनरबाज के कंटेस्टेंट अनिर्बान उस्ताद तौफीक कुरैशी और हुनरबाज के कंटेस्टेंट अनिर्बान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST
  • हुनरबाज के मंच पर आए उस्ताद तौफीक
  • तौफीक संग अनिर्बान की जुगलबंदी
  • मिथुन दा ने छुए पैर

रियलिटी शो हुनरबाज पर उस्ताद तौफीक कुरैशी अपने तबले और सिंगिंग के टैलेंट से छा जाने के लिए तैयार है. शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें उस्ताद तौफीक परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो वीडियो में उस्ताद तौफीक का साथ दे रहे हैं कंटेस्टेंट अनिर्बान. अनिर्बान को बासुरी बजाने के अपने टैलेंट के लिए जाना जाता है. ऐसे में इस वीकेंड वह उस्ताद तौफीक कुरैशी संग मिलकर जबरदस्त परफॉरमेंस देने वाले हैं. 

Advertisement

उस्ताद तौफीक संग अनिर्बान की जुगलबंदी

शो के प्रोमो वीडियो में उस्ताद तौफीक और अनिर्बान जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जज करण जौहर के रिएक्शन को भी देखा जा सकता है. करण के एक्सप्रेशन बता रहे हैं कि यह परफॉरमेंस लाइव देखना कितना बेमिसाल है. वहीं परफॉरमेंस के अंत में मिथुन चक्रवर्ती, उस्ताद तौफीक के पैर छूते दिख रहे हैं.

Hunarbaaz: भारतीयों को यूक्रेन से वापस लेकर लौटीं Shivani Kalra ने बढ़ाई 'हुनरबाज' की शान, इमोशनल हुईं Parineeti Chopra

पायलट शिवानी ने सुनाई दास्तान

इस हफ्ते उस्ताद तौफीक कुरैशी के अलावा पायलट शिवानी कालरा भी आने वाली हैं. शिवानी कालरा, यूक्रेन से भारतीय स्टूडेंट्स को उनके देश वापस लेकर आई हैं. इस शो में शिवानी को सम्मान दिया जाएगा. शिवानी इस शो में उस मंजर को बताएंगी जब रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच से उन्होंने फंसे हुए भारतीय बच्चों को बचाया. शिवानी की कहानी सुनकर जज परिणीति चोपड़ा इमोशनल होती नजर आएंगी.

Advertisement

RRR box office collection Day 7: दुनियाभर में RRR की गूंज, एक हफ्ते में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई

शो में आएंगे खास मेहमान

इसके अलावा शो में नेहा भसीन, प्रतीक उतेकर, सनम जौहर और प्रियांक शर्मा भी शिरकत करेंगे. यह सभी मंच पर जोरदार परफॉरमेंस देने वाले हैं. नेहा भसीन, जज मिथुन चक्रवर्ती के साथ जोरदार परफॉरमेंस देंगी. ये सभी मेहमान कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर परफॉर्म करेंगे और ढेर सारी मस्ती करते भी नजर आएंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement