
रुबीना दिलैक टीवी की जानी मानी अभिनेत्री में से एक हैं. रुबीना के बिग बॉस 14 में आने के बाद उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी. रुबीना का बिग बॉस में आने का मकसद सिर्फ अपनी शादी को दूसरा मौका देने के लिए था. हालांकि उनका गेम इतना शानदार रहा कि उन्होंने बिग बॉस 14 का ख़िताब अपने नाम कर लिया. उनकी इस खुशी में सभी लोग उनको ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. वहीं फैंस भी उनकी इस जीत से काफी खुश हैं. रुबीना के पति अभिनव अक्सर रुबीना की तस्वीरें साझा करते रहते हैं. हाल ही में अभिनव ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं.
अभिनव ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर अभिनव के घर की है जहां उनका जोर-शोर से स्वागत हुआ. तस्वीर में आप देख सकते हैं रुबीना के हाथ में बिग बॉस की ट्रॉफी नजर आ रही है. आप तस्वीर में देख सकते हैं रुबीना के साइड में एक पोस्टर लगा हुआ है जिसमें लिखा हैं कि वेलकम होम बॉस लेडी. अभिनव ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "माय बॉस लेडी" आप फोटो में देख सकते हैं रुबीना काफी खुश नजर आ रही हैं.
फैंस ने किया रिएक्ट
रुबीना की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उनके फैंस इस तस्वीर पर भी उनको बधाइयां देते नहीं तक रहे हैं. तस्वीर पर आप देख सकते हैं जहां एक यूजर ने लिखा, "लव यू रुबीना" तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "हमारी नजरों में आप दोनों ही विजेता हों" बता दें रुबीना और अभिनव को एक साथ देख फैंस काफी खुश होते हैं. शो के दौरान भी दोनों का गेम दर्शकों को बेहद पसंद आया और अपने वोटों के आधार पर रुबीना को जीत हासिल हुई.
रुबीना जरूर करेंगी अभिनव से दोबारा शादी
टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात चीत के दौरान रुबीना ने कहा कि वे डेस्टिनेशन वेडिंग को ध्यान में रखते हुए चल रही हैं. उन्होंने कहा, "जिस समय मैं शो जीती अभिनव ने मुझे बधाइयां दी और मुझे गले लगा लिया, ये बेहद ही खूबसूरत था कि उस समय अभिनव मेरे साथ थे अब मैं बस डेस्टिनेशन वेडिंग के बारे में ही सोच रही हूं. जरूर मेरी और अभिनव कि दोबारा शादी होगी और जीवन भर के लिए हम साथ होंगे. हमने इस चीज को शो के दौरान भी साफ कर दिया था.