Advertisement

IGT: हवा में उड़ीं, पढ़ना भूलीं, जब जादूगरों ने Malaika Arora पर जादू चलाकर उड़ाये सबके होश

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर हमेशा से ही एक से बढ़ कर एक हुनरबाज लोग अपना हुनर दिखाते आये हैं. पर सच में इस वीडियो ने तो कमाल ही कर दिया. जादूगर ने मलाइका के साथ जो भी किया वो सोच के परे हैं.

कुमार सात्विक, मलाइका अरोड़ा, बीएस रेड्डी कुमार सात्विक, मलाइका अरोड़ा, बीएस रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • मलाइका पर जादूगरी
  • शो के जज हुए हैरान

टेलीविजन की दुनिया में बहुत कम शोज होते हैं, जो दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. इन्हीं शोज में से एक सोनी टीवी का इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) भी है. शो की पॉपुलैरिटी इस कदर है कि शो खत्म होने के बाद भी इसके वीडियो क्लिप्स सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. इस वक्त लोग इंडियाज गॉट टैलेंट के एक ऐसे ही वीडियो की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में क्या खास है. ये बात आपको वीडियो देख कर ही क्लियर हो पायेगी.

Advertisement

मलाइका पर हुआ मैजिक 
इंटरनेट पर शोर मचा रही इंडियाज गॉट टैलेंट की वीडियो क्लिप सीजन 8 की है. 8वें सीजन में शो के जज करण जौहर (Karan Johar), किरण खेर और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) थीं. रियलिटी शो के मंच पर बिहार, गया के रहने वाले कुमार सात्विक आते हैं. कुमार सात्विक की पर्सनैलिटी देख कर जजेज को पता चल जाता है कि वो कुछ नया करने आये हैं. हुआ भी वैसे ही कुमार सात्विक ने मालइका को बिना छुए उन पर अपना जादू चलाया. इसके बाद देखते ही देखते मलाइका पढ़ना भूल गईं. आखिर जादूगर ने सबके सामने ये मैजिक किया कैसे. इसका जवाब सिर्फ उनके पास ही है. 

Namrata Malla belly dance:'चोली के पीछे क्या है' गाने पर नम्रता का बेली डांस, मूव्स देख मदहोश हुए फैंस
 

Advertisement

जब हवा में उड़ी मलाइका
वहीं दूसरे वीडियो में मैजिशियन बीएस रेड्डी आते हैं. बीएस शो की जज मलाइका अरोड़ा से कहते हैं कि वो उनके साथ स्टेज पर एक मैजिक करना चाहते हैं. मैजिशियन के कहने पर मलाइका स्टेज पर पहुंचती हैं. इसके बाद वीएस रेड्डी उन्हें टेबल पर लिटा देते हैं और फिर मलाइका को एक कपड़े में लपेट दिया जाता है. जादूगर मलाइका पर जादू दिखाता है और एक्ट्रेस की बॉडी हवा में उड़ती दिखती है.

India's Got Talent: हवा में नजर आईं Shilpa Shetty, बीएस रेड्डी का जादू देख जजेज बोले- Wow

किरण खेर (Kirron Kher), रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और करण जौहर की आंखों के सामने ये सब होता रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी कि कैसे. शायद यही जादूगिरी है, जो आपकी आंखों के सामने आपके के साथ खेल जाये और आपको पता भी ना लगे. इंडियाज गॉट टैलेंट का मंच हमेशा से ही हुनरबाज लोगों को अपना हुनर दिखाने का मौका देता आया है. वहीं ऐसा हुनर देखने के बाद बस तालियां बजाने का दिल करता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement