Advertisement

India's Laughter Champion: जय चनियारा की कॉमेडी ने उड़ाए सबके होश, अर्चना पूरन सिंह ने लगाए ठहाके, वीडियो

मेकर्स शो के नए-नए प्रोमो वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिव्यांग कंटेस्टेंट कॉमेडियन जय चनियारा का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में जिस तरह जय चनियारा अपने पंचेज से अर्चना पूरन सिंह को इंप्रेस कर रहे हैं, उसी तरह वह बाकी के जजेज को भी काफी खुश करते नजर आ रहे हैं.

अर्चना पूरन सिंह, जय चनियारा अर्चना पूरन सिंह, जय चनियारा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:45 PM IST
  • जय चनियारा का वीडियो वायरल
  • कॉमेडियन ने मारे एक से बढ़कर एक पंच

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) भले ही खत्म हो गया है, पर शो की जज अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) टीवी पर अब भी नजर आ रही हैं. बस फर्क इतना है कि वह इस बारी दूसरे शो में दिखाई दे रही हैं. अर्चना पूरन सिंह, कॉमेडियन और एक्टर शेखर सुमन के साथ 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' शो जज करती दिखाई दे रही हैं. हर हफ्ते इस शो में कॉमेडियन्स आ रहे हैं और जजेज के साथ दर्शकों को भी गुदगुदा रहे हैं. अर्चना के ठहाकों में भी कोई कमी नहीं आई है. 

Advertisement

प्रोमो वीडियो हुआ वायरल
मेकर्स शो के नए-नए प्रोमो वीडियोज शेयर करते रहते हैं. इस बार उन्होंने दिव्यांग कंटेस्टेंट कॉमेडियन जय चनियारा का वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में जिस तरह जय चनियारा अपने पंचेज से अर्चना पूरन सिंह को इंप्रेस कर रहे हैं, उसकी तरह वह बाकी के जजेज को भी काफी खुश करते नजर आ रहे हैं. जय चनियारा गुजरात से ताल्लुक रखते हैं. 

प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "गुजरात के जय चनियारा आ रहे हैं आपके स्ट्रेस का चूरमा करने. देखना न भूलिए इंडियाज लाफ्टर चैंपियन, हर शनिवार और रविवार, रात साढ़े नौ बजे, सिर्फ सोनी टीवी पर." वीडियो में जय चनियारा एक से बढ़कर एक जोक मारते दिख रहे हैं. शो की होस्ट रौशेल राव भी जय चनियारा के जोक्स पर हंसती दिख रही हैं. अगर आप भी यह वीडियो देखेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 

Advertisement

फिर लगेगा हंसी का तड़का! कपिल शर्मा शो के बाद आया इंडिया लाफ्टर चैम्पियन, अर्चना और शेखर बने जज

बता दें कि पहले भी 'लाफ्टर चैलेंज' नाम का शो आ चुका है. यह उसी का दूसरा सीजन है. 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' से देश को कपिल शर्मा, एहसान कुरैशी, भारती सिंह, सुनील पाल, राजू श्रीवास्तव जैसे दिग्गज मिले थे, जिनके जोक्स और सेंस ऑफ ह्यूमर पर लोग आज भी फिदा हैं. 'कपिल शर्मा शो' की पूरी कास्ट फिलहाल वर्ल्ड टूर पर है जो देशभर में लोगों को हंसाल रही है. शो बंद होने के बाद खुद कपिल ने कहा थी कि अब वह कुछ नया करना चाहते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि वह ओटीटी पर अपना शो ला सकते हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement