
सोनी टीवी के मशहूर शो इंडियन आइडल की शुरुआत जल्द होने जा रही है. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है. इंडियन आइडल के लिए कई शहरों में ऑडिशन शुरू हो चुके हैं. इंडियन आइडल की शुरुआत के साथ ये सवाल उठ रहा है कि इस बार शो का जज कौन होगा?
स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की पहली जज सिंगर नीति मोहन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों इंडियन आइडल 11 को जज करने के लिए सिंगर नीति मोहन को कॉन्टैक्ट किया गया था. सिंगर ने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है. उन्होंने इंडियन आइडल में जज बनने के ऑफर को हामी भरने के साथ ही कॉन्ट्रेक्ट पर साइन भी कर दिया है.
नीति मोहन पहली बार किसी शो को जज नहीं कर रही हैं. इससे पहले वो द वॉयस इंडिया किड्स शो को जज कर चुकी हैं. बता दें इंडियन आइडल के पिछले शो को अनु मलिक, नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी ने जज किया था. लेकिन शो के दौरान मीटू के आरोपों के चलते अनु मलिक को शो छोड़ना पड़ा था. शो में अनु मलिक की जगह जावेद अली ने ली थी.
बता दें इंडियन आइडल सोनी टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. शो को दर्शकों का हर साल बहुत प्यार मिलता रहा है. देखना ये होगा कि शो में नए जज आने के बाद रिस्पांस कैसा होगा.