Advertisement

Indian Idol: 8 साल की उम्र से गा रहीं गाना, अरुणिता का थ्रोबैक वीडियो वायरल, जीतेंगी शो?

शो के फिनाले एपिसोड के शुरू होने से पहले ही शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक अरुणिता कांजीलाल का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो 'सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स' का है, जब अरुणिता ने शो में पार्टिसिपेट किया था.

अरुणिता कांजीलाल अरुणिता कांजीलाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • इंडियन आइडल का आज फिनाले है
  • अरुणिता टॉप 6 कंटेस्टेंट में से एक हैं
  • शो का फिनाले एपिसोड 12 घंटे तक चलेगा

टीवी का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 को आज अपना विनर मिल जाएगा. आज शो का ग्रैंड फिनाले है. ग्रैंड फिनाले 12 घंटों तक चलने वाला है और यह अभी तक का सबसे ग्रेट ग्रैंड फिनाले होने वाला है. शो के फिनाले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स समेत बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर्स भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से समा बांधेंगे.

अरुणिता कांजीलाल का थ्रोबैक वीडियो वायरल
वहीं, शो के फिनाले एपिसोड के शुरू होने से पहले ही शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक अरुणिता कांजीलाल का एक थ्रोबैक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो 'सारे गा मा पा लिटिल चैंप्स' का है, जब अरुणिता ने शो में पार्टिसिपेट किया था. उस वक्त अरुणिता की उम्र सिर्फ 11 साल थी. 

Advertisement

वायरल वीडियो में अरुणिता 'मेरा साया' सॉन्ग बहुत ही खूबसूरती से गाती हुई नजर आ रही हैं. इतनी कम उम्र में अरुणिता की इतनी खूबसूरत आवाज और शानदार गायकी सुनकर शो के सभी जजेस उनसे काफी इंप्रेस हो जाते हैं और उनकी गायकी की जमकर सराहना करते हैं. 

Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया 

यहां देखें वीडियो

ब्रालेट फोटोशूट के बाद अब पूल में नजर आईं कंगना रनौत, भांजे संग मस्ती, PHOTOS 

8 साल की उम्र से गा रहीं गाना
वायरल थ्रोबैक वीडियो में अपना इंट्रोडक्शन देते हुए अरुणिता बता रही हैं कि वो 8 साल की उम्र से गाना गा रही हैं. अरुणिता अपने वीडियो में यह भी बता रही हैं कि वो सुबह उठकर सबसे पहले रियाज करती थीं और उसके बाद स्कूल जाती थीं. 

Advertisement

टॉप 6 में पहुंचे हैं ये कंटेस्टेंट्स
बता दें कि इंडियन आइडल 12 का आज आखिरी दिन है. इस बार ट्रॉफी जीतने की रेस में 6 कंटेस्टेंट्स फिनाले में पहुंचे हैं. इनमें अरुणिता कांजीलाल के अलावा पवनदीप राजन, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल शामिल हैं. अब ये देखने वाली बात है कि इस साल इंडियन आइडल 12 की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी.


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement