Advertisement

Indian Idol: पवनदीप राजन का है सलमान खान संग खास कनेक्शन, वीडियो

टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन शो का विनर बनेगा, इसे जानने का सभी को इंतजार है. शो के सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट हैं पवनदीप राजन. सोशल मीडिया पर पवनदीप की सबसे ज्यादा चर्चा है. लेकिन क्या आप जानते हैं पवनदीप राजन का सलमान खान संग खास कनेक्शन है. 

सलमान खान-पवनदीप राजन सलमान खान-पवनदीप राजन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST
  • सलमान खान संग पवनदीप का खास बॉन्ड
  • सलमान खान की फिल्म में गाएंगे गाना
  • क्या इंडियन आइडल के विनर बनेंगे पवनदीप?
इंडियन आइडल 12 ग्रैंड फिनाले से बस एक दिन दूर है. टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में से कौन शो का विनर बनेगा, इसे जानने का सभी को इंतजार है. शो के सबसे ट्रेंडिंग कंटेस्टेंट हैं पवनदीप राजन. सोशल मीडिया पर पवनदीप की सबसे ज्यादा चर्चा है. लेकिन क्या आप जानते हैं पवनदीप राजन का सलमान खान संग खास कनेक्शन है. 

सलमान से है पवनदीप का खास कनेक्शन

Advertisement

सोशल मीडिया पर सलमान खान और पवनदीप राजन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों साथ में गाना गा रहे हैं. वायरल क्लिप में सलमान खान पवनदीप राजन के साथ सोफे पर बैठे हुए हैं. सलमान खान 'तड़प तड़प के' गाना गा रहे हैं. सलमान खान का ये गाना फिल्म हम दिल दे चुके सनम का है. वीडियो में सलमान खान और पवनदीप की बॉन्डिंग शानदार नजर आ रही है. देखें वीडियो...

कौन हैं अनिल कपूर के होने वाले दामाद करण बूलानी? रिया कपूर से कर रहे शादी
 

वैसे खबरें थीं कि पवनदीप राजन सलमान खान की फिल्म राधे के लिए गाना गा सकते हैं. हालांकि बाद में खुद पवनदीप ने मना किया कि वे सलमान खान के साथ काम नहीं कर रहे हैं. पवनदीप ने ये जरूर बताया कि वे और सलमान राधे में तो साथ काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन वे सलमान खान की दूसरी फिल्म में काम करेंगे. अभी सिंगर और मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है. 

Advertisement

Bhuj The Pride Of India Review: अजय देवगन ने फौजियों के साथ बनाई गोलमाल, देखकर नहीं होगा प्राइड
 

बात करें इंडियन आइडल की तो, इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले की धूमधाम से तैयारी हो रही है. टॉप-6 में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुख प्रिया, स्याली कांबले, मो. दानिश, निहाल ताउरो टॉप 6 में शुमार है. फिनाले को काफी धूमधाम से ऑर्गनाइज किया जा रहा है. फिनाले एपिसोड 12 घंटे का होगा. जहां म्यूजिक वर्ल्ड के नामी सितारे मेहमान बनकर आएंगे. फिल्म शेरशाह के लीड एक्टर्स भी फिनाले का हिस्सा होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement