Advertisement

'इंडियन आइडल 12' फाइनलिस्ट सायली कांबले को मिला ब्रेक, 'कोल्हापुर डायरीज' में आएंगी नजर

सायली इस ऑफर को पाने के बाद खुशी से फुली नहीं समा रही थीं. सायली कहती हैं, "इंडियन आइडल में हिस्सा लेते वक्त मैं चाहती थी कि लोग मेरी गायकी को पसंद करें, और फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर की शुरुआत हो. मुझे ऐसा लगता है कि मैं काफी लकी हूं. यहां ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ और दुसरे ही दिन जो राजन सर ने उनकी फिल्म 'कोल्हापुर डायरीज' में गाने का मौका दिया.

सायली कांबले सायली कांबले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • सायली कांबले को मिला फिल्म का ऑफर
  • प्लबैक सिंगिंग में करने जा रहीं डेब्यू
  • जो राजन ने दिया मौका

टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' की फाइनलिस्ट सायली कांबले का सपना पूरा हो गया है. जैसे ही 'इंडियन आइडल 12' का ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ दुसरे ही दिन सायली को फिल्म के लिए प्लेबैक सिंगिंग करने का ऑफर मिला. जो राजन की फिल्म 'कोल्हापूर डायरीज' से सायली फिल्म इंडस्ट्री में अपने पारी की शुरुआत करने जा रहीं हैं.

Advertisement

सायली ने जाहिर की खुशी
सायली इस ऑफर को पाने के बाद खुशी से फुली नहीं समा रही थीं. सायली कहती हैं, "इंडियन आइडल में हिस्सा लेते वक्त मैं चाहती थी कि लोग मेरी गायकी को पसंद करें, और फिल्म इंडस्ट्री में मेरे करियर की शुरुआत हो. मुझे ऐसा लगता है कि मैं काफी लकी हूं. यहां ग्रैंड फिनाले खत्म हुआ और दुसरे ही दिन जो राजन सर ने उनकी फिल्म 'कोल्हापुर डायरीज' में गाने का मौका दिया. मैं जो राजन सर और संगीतकार अवधुत गुप्ते जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहूंगी कि उन्होंने मुझे यह मौका दिया है."

फिल्ममेकर जो राजन कहते हैं, "सायली टैलेंटेड सिंगर हैं. मैंने इंडियल आइडल देखा और मैं उनकी आवाज का फैन हो गया. सायली ने अपने हुनर से करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है और मुझे पूरी उम्मीद है, लोगों को उनका यह गाना पसंद आएगा. साथ ही, वह एक सुरीली और कामयाब सिंगर साबित होंगी."

Advertisement

Indian Idol 12: सायली कांबले ने निहाल तोरो को बताया अपना फेवरेट, बोलीं- मुझे उससे प्यार

बता दें कि देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक 'इंडियन आइडल' का 12वां सीजन खत्म हो चुका है. शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. कोरोना काल में शो का आयोजन हुआ. इस बार यह ट्रॉफी पवनदीप राजन ने जीती है. उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement