
सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल फिनाले की ओर बढ़ रहा है. शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त को होने की संभावना जताई जा रही है. विनर ट्रॉफी के लुक से पर्दा उठ चुका है. फिनाले में जाने के लिए पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, शनमुखप्रिया, निहार और सयाली कांबले के बीच कड़ी टक्कर होगी. ग्रैंड फिनाले को ग्रैंड बनाने की कोशिशें जारी है.
12 घंटे लंबा चलेगा इंडियन आइडल का फिनाले!
टेली चक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रैंड फिनाले 12 घंटे तक ऑनएयर होगा. क्रिएटिव टीम ने दर्शकों को फिनाले से बांधे रखने के लिए कई सारी तैयारियां की हैं. कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है. सीजन 12 के ग्रैंड फिनाले को भव्य बनाने के लिए कई सारी प्लानिंग की गई है. फिनाले में कई सारे बड़े सेलेब्रिटीज भी नजर आएंगे. पिछले सीजन के विजेता भी शो में नजर आएंगे.
Indian Idol 12: दिलीप कुमार को याद कर रोए धर्मेंद्र, बताया अजीम फनकार
इससे पहले कभी 12 घंटे लंबा फिनाले नहीं देखा गया है. सीजन 12 के फिनाले को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल डिटेल सामने नहीं आई है. सीजन 12 को लेकर कई सारे विवाद भी सामने आए हैं. जिसकी बदौलत शो को जबरदस्त टीआरपी भी मिल रही है. मेकर्स को शो में कंटेस्टेंट्स की गरीबी को दिखाने और फेक लव स्टोरीज को हाईलाइट करने के लिए आलोचनाएं झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं कई गेस्ट ने ये भी आरोप लगाया है कि उन्हें शो में जबरन कंटेस्टेंट्स की झूठी तारीफ करने को कहा जाता है.
Rahul-Disha Wedding Album: शादी से रिसेप्शन तक, देखें कपल के यादगार पल
सीजन 12 को नेहा कक्कड़, अनु मलिक और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. शो को उदित नारायण होस्ट करते हैं. इन दिनों नेहा कक्कड़ की जगह उनकी बहन सोनू कक्कड़ शो को जज कर रही हैं. अपकमिंग एपिसोड में धर्मेंद्र को अनीता राज के साथ शो में बतौर गेस्ट देखा जाएगा. शो में धर्मेंद्र अपने अजीज दोस्त दिलीप कुमार को याद कर भावुक भी हुए.