Advertisement

Indian Idol 12 के फिनाले एपिसोड को जबरदस्त TRP, टीम ने रखी सक्सेस पार्टी

सोशल मीडिया पर सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जहां होस्ट आदित्य नारायण, जज सोनू कक्कड़, विशाल डडलानी मौजूद दिखे. सभी ने मिलकर केक काटा. केक का थीम इंडियन आइडल पर रखा गया.

इंडियन आइडल की टीम इंडियन आइडल की टीम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST
  • इंडियन आइडल की सक्सेस पार्टी
  • सीजन 12 के फिनाले को मिली जबरदस्त टीआरपी
  • सक्सेस पार्टी में इंडियन आइडल के थीम का केक

इंडियन आइडल सीजन 12 ने कई मायनों में इतिहास रचा. पहली बार टीवी पर 12 घंटे लंबा फिनाले एपिसोड शूट हुआ. सीजन 12 कंटेस्टेंट्स, फॉर्मेट, होस्ट, जजेज सभी की वजह से लाइमलाइट में रहा. फिनाले में जबरदस्त रौनक थी. इस कड़ी मेहनत के अच्छे परिणाम भी मिले हैं. फिनाले एपिसोड को शानदार टीआरपी मिली है. इसलिए मेकर्स ने इस सफलता का जश्न मनाने, टीम के लिए पार्टी ऑर्गेनाइज की.

Advertisement

इंडियन आइडल 12 की सक्सेस पार्टी
सोशल मीडिया पर सक्सेस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. जहां होस्ट आदित्य नारायण, जज सोनू कक्कड़, विशाल डडलानी मौजूद दिखे. सभी ने मिलकर केक काटा. केक का थीम इंडियन आइडल पर रखा गया. जिसमें आइकॉनिक गोल्डन माइक भी बना हुआ दिखा. केक में लिखा है- Celebrating the greatest team ever. इंडियन आइडल के ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले को 3.7 टीआरपी मिली. 

घरेलू हिंसा केस: दूसरी बार भी पेश नहीं हुए Yo Yo Honey Singh, कोर्ट से पड़ी फटकार
 

सीजन 12 में दिखी विवादों की बौछार
इंडियन आइडल सीजन 12 विवादों में पड़ने के बावजूद बेहद सक्सेसफुल रहा. अरुणिता कांजीलाल-पवनदीप राजन के फेक लव एंगल से लेकर अमित कुमार के दावे तक कि मेकर्स ने उनसे कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने को कहा था जबकि उन्हें कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस अच्छा नहीं लगी थी. होस्ट आदित्य नारायण के अलीबाग वाले बयान पर भी विवाद हुआ था, जब एमएनएस ने मेकर्स से माफी मांगने को कहा था. इंडियन आइडल 12 में बार बार जजेज के रोने धोने का भी मजाक बना. कंटेस्टेंट शनमुख प्रिया को उनके सिंगिंग स्टाइल के लिए ट्रोल किया गया.

Advertisement

श्वेता तिवारी का सिजलिंग फोटोशूट, ग्लैमरस अदाओं के दीवाने हुए फैंस
 

सीजन 12 को उत्तराखंड के पवनदीप राज ने जीता है. उनके और अरुणिता कांजीलाल के बीच जबरदस्त टक्कर थी. लेकिन अंत में पवनदीप ने बाजी मारी. शो की शुरुआत से ही पवनदीप चर्चा में बने हुए थे. पवनदीप जहां विनर बने, वहीं अरुणिता फर्स्ट रनरअप रहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement