Advertisement

Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की एनर्जी से इंप्रेस हुईं आशा भोसले, की तारीफ

सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. जजेस पर सही जजमेंट ना करने और पार्शियलिटी दिखाने का आरोप लगा. यहां तक की शो के गेस्ट्स तक को इस बार ऑडियंस ने नहीं बख्शा. हाल ही में शो में दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने शिरकत की. इस दौरान शो में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

आशा भोसले, शानमुखप्रिया आशा भोसले, शानमुखप्रिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST
  • आशा भोसले ने इंडियन आइडल 12 में की शिरकत
  • शानमुखप्रिया की एनर्जी देख हुईं इंप्रेस
  • इंडियन आइडल में ये हफ्ता आशा ताई के नाम

टीवी की दुनया के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन कंट्रोवर्सी और कोरोना पैनडेमिक से घिरा रहा. शो अब कई चुनौतियों का सामना करते हुए अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. शो में इस बार जजेस से लेकर कंटेस्टेंट्स तक पर ऑडियंस द्वारा सवाल उठाए गए. सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. जजेस पर सही जजमेंट ना करने और पार्शियलिटी दिखाने का आरोप लगा. यहां तक की शो के गेस्ट्स तक को इस बार ऑडियंस ने नहीं बख्शा. हाल ही में शो में दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने शिरकत की. इस दौरान शो में उत्साह का माहौल देखने को मिला. 

Advertisement

इंडियन आइडल में आशा भोसले ने की शिरकत

बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनियाभर में अपनी गायकी से सभी को इंप्रेस करने वाली सिंगर आशा भोसले ने शो में शिरकत की और उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए शो में कंटेस्टेंट ने उनके गाने गाए. अपनी सिंगिंग स्टाइल को लेकर कंट्रोवर्सी के घेरे में रहीं सिंगर शानमुखप्रिया ने भी आशा जी का पॉपुलर सॉन्ग गाया. उन्होंने साल 1972 की फिल्म अपना देश का पॉपुलर सॉन्ग 'दुनिया में लोगों को' गाया. शानमुखप्रिया के मुंह से अपना ये सुपरहिट गाना सुनकर आशा भोसले प्रसन्न हो गईं और उन्होंने सिंगर की खूब तारीफ भी की. वे सिंगर की एनर्जी से प्रभावित नजर आईं.

 

सोनी टीवी ने शेयर किया वीडियो

सोनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें शानमुखीप्रिया परफॉर्म करती नजर आ रही हैं और उन्हें देख जजेस समेत आशा भोसले भी चकित नजर आ रही हैं. उन्होंने शानमुखप्रिया को अपना आशिर्वाद दिया और सराहना की. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था कि- गाने के प्रति #IdolShanmukhapriya के डेडिकेशन की आशा जी ने की तारीफ. देखिए #AshaBhosleSpecial #IndianIdol2020 आज रात 9:30 बजे, सिर्फ सोनी पर.

Advertisement

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल

इस दिन होगा ग्रैंड फिनाले

बता दें कि ये हफ्ता आशा भोसले को डेडिकेट किया गया है और खुद आशा भोसले इसमें मौजूद भी हैं. संगीतप्रेमियों के लिए इससे बड़ी बात भला और क्या हो सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के होस्ट आदित्य नारायण भी शो के दौरान आशा भोसले के करियर से जुड़ा कुछ किस्सा शेयर करते नजर आएंगे. शो के फिनाले को लेकर भी अब तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं. एक रिपोर्ट्स में आया था कि शो का ग्रैंड फिनाले 15 अगस्त, 2021 के दिन रखा जाएगा. मगर अभी इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement