Advertisement

इंडियन आइडल 12 में बाबा रामदेव ने अपने संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा!

राम नवमी के पावन अवसर पर इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स कुछ शानदार परफॉर्मेंस प्रस्तुत करेंगे और सभी जजों को भक्ति से सराबोर कर देंगे. साथ ही सेट पर असीम शांति का एहसास जगा देंगे.

बाबा रामदेव बाबा रामदेव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

इस वीकेंड सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के इंडियन आइडल के मंच का माहौल पहले से कहीं ज्यादा आध्यात्मिक और सुकून भरा होगा. कंटेस्टेंट्स नेशनल टेलीविजन पर रामायण सुनाएंगे. ये रामायण कथा म्यूज़िकल होगी. इस राम नवमी एपिसोड को और स्पेशल बनाने के लिए पहली बार ऐसा कुछ होने जा रहा है. इस एपिसोड की शोभा बढ़ाने के लिए इंडियन आइडल में बाबा रामदेव को भी इंवाइट किया गया है.

Advertisement

भक्ति से सराबोर होगा इंडियन आइडल
राम नवमी के पावन अवसर पर इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स कुछ शानदार परफॉर्मेंस प्रस्तुत करेंगे और सभी जजों को भक्ति से सराबोर कर देंगे. साथ ही सेट पर असीम शांति का एहसास जगा देंगे. 

27 साल पहले रामनवमी के दिन बाबा रामदेव ने लिया था ये फैसला 
योग गुरु भी इन कंटेस्टेंट्स की मधुर आवाजों का खूब लुत्फ उठाएंगे. इतना ही नहीं, इस अवसर पर बाबा रामदेव ने यह खुलासा भी किया कि रामनवमी के दिन ही उन्होंने जिंदगी की तमाम विलासिताओं को त्यागकर संन्यास अपनाने का निर्णय लिया था. 

बाबा रामदेव ने कहा, "27 साल पहले राम नवमी के अवसर पर ही मैंने अपने जीवन को सादगीपूर्ण ढंग से जीने और सभी ऐशो आराम को त्यागने का फैसला किया था. रामनवमी मेरे हृदय में एक विशेष स्थान रखती है, क्योंकि यही वो दिन है, जब मुझे एक नया जन्म मिला. और मैंने सादगीपूर्ण ढंग से जीवन जीना शुरू कर दिया. आज मैं इंडियन आइडल के सभी प्रतिभागियों को अपना आशीर्वाद देना चाहूंगा, जिनकी आवाज सुनकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. ये इतनी मधुर आवाजें हैं कि आपको एक अलग ही लोक में ले जाती हैं. मैं इन सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं."

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement