Advertisement

Indian Idol 12: शत्रुघ्न सिन्हा ने बताई 'शोले' रिजेक्ट करने की असली वजह

'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में दिग्गत कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग मेहमान बनकर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'शत्रुघ्न और पूमन स्पेशल' रखा गया है. कंटेस्टेंट्स इनके सामने अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे. इस एपिसोड को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज करेंगे.

शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्न सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • शत्रुघ्न सिन्हा ने क्यों की 'शोले' रिजेक्ट
  • सिंगिंग रियलिटी शो में आए एक्टर
  • हिमेश रेशमिया ने पूछे कई सवाल

टीवी सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' में इस बार के वीकेंड एपिसोड में दिग्गत कलाकार शत्रुघ्न सिन्हा पत्नी पूनम सिन्हा संग मेहमान बनकर आएंगे. इस एपिसोड का नाम 'शत्रुघ्न और पूमन स्पेशल' रखा गया है. कंटेस्टेंट्स इनके सामने अपनी आवाज का हुनर दिखाएंगे. इस एपिसोड को हिमेश रेशमिया, अनु मलिक और सोनू कक्कड़ जज करेंगे. 

इस एपिसोड में हिमेश रेशमिया एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़े कुछ पुराने किस्से और यादें ताजा करते भी नजर आएंगे. हिमेश रेशमिया ने एपिसोड कू शूटिंग के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा कि आखिर क्यों उन्होंने 'शोले' फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था? शत्रुघ्न सुन्हा ने कहा कि आप इसे इंसान की गलती भी कह सकते हैं. रमेश सिप्पी साहब शानदार फिल्में बनाते थे. उन्होंने शोले बनाई और यह ब्लॉकबस्टर निकली. इसे भारत रत्न ने सराहा और ऑस्कर विजेता श्री. सत्यजीत रे साहब ने भी काफी पसंद किया. दोनों ही अपने जमाने के जाने-माने फिल्ममेकर थे. 

Advertisement

नहीं थीं डेट्स
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहे कि उस समय मैं लगातार शूटिंग कर रहा था. फिल्म में दो हीरो होने वाले थे और कह सकते हैं कि इंसान से गलती होती है तो मेरे पास उस दौरान शूटिंग के लिए डेट्स नहीं थीं. इसके कारण में फिल्म को साइन नहीं कर पाया था. मैं दुखी हुआ, लेकिन साथ में खुश भी हुआ कि शोले से नेशनल आइकन अमिताभ बच्चन को ब्रेक मिला और वह हिट हो गए. 

'इंडियन आइडल 12' में आया चौंकाने वाला ट्विस्ट, मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को भेजा घर

शत्रुघ्न सिन्हा ने आखिर में कहा कि कई बार फिल्म को डेट्स की वजह से रिजेक्ट करना पड़ जाता है. अमिताभ बच्चन भी फिल्म 'कालीचरण' करना चाहते थे, लेकिन वह डेट्स न मिलने के कारण इस फिल्म को नहीं कर सके. यह प्राकृतिक है. राजेश खन्ना, शाहरुख खान, सलमान खान और सनी देओल ने कई फिल्में रिजेक्ट की हैं, सभी के अपने-अपने कारण रहे हैं. यह आम बात है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement