Advertisement

इंडियन आइडल: फिनाले से पहले एविक्ट हुआ ये कंटेस्टेंट, टूटा जीत का सपना

सेमी फिनाले में स्पेशल मेहमान बनकर आएंगे करण जौहर. यूं कहें कि सेमी फिनाले में दर्शकों को करण जौहर स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स उनकी फिल्मों के गाने गाएंगे. खबरें थीं कि ग्रैंड फिनाले से पहले स्याली कांबले एलिमिनेट हो गई हैं.

शनमुख प्रिया शनमुख प्रिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST
  • इंडियन आइडल के सेमी फिनाले से कौन हुआ बाहर
  • सेमी फिनाले में गेस्ट बनेंगे करण जौहर
  • 15 अगस्त को होगा इंडियन आइडल का फिनाले

इंडियन आइडल 12 के ग्रैंड फिनाले की धूमधाम से तैयारी चल रही है. शो को उसके टॉप 6 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं. इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, निहार ताउरो, स्याली कांबले, शनमुख प्रिया शामिल हैं. लेकिन इनमें से किसी एक का सफर ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले खत्म हो जाएगा. सेमी फिनाले में कौन कंटेस्टेंट बाहर हुआ है इसे लेकर सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हैं.

Advertisement

फिनाले से पहले बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट
सेमी फिनाले में स्पेशल मेहमान बनकर आएंगे करण जौहर. यूं कहें कि सेमी फिनाले में दर्शकों को करण जौहर स्पेशल एपिसोड देखने को मिलेगा. कंटेस्टेंट्स उनकी फिल्मों के गाने गाएंगे. खबरें थीं कि ग्रैंड फिनाले से पहले स्याली कांबले एलिमिनेट हो गई हैं. लेकिन लेटेस्ट खबरें कहती हैं कि स्याली ने टॉप 5 में एंट्री पा ली है. खबरों के अनुसार शनमुख प्रिया को एलिमिनेट होना पड़ा है. वे सेमी फिनाले से बाहर हो गई हैं.

इंदिरा गांधी संग लारा दत्ता का रहा है पर्सनल कनेक्शन, जानें कैसे
 

इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. सेमी फिनाले में कंटेस्टेंट्स मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के आउटफिट पहनेंगे. कंटेस्टेंट्स का सेमी फिनाले लुक भी रिवील हो गया है. सीजन 12 के कंटेस्टेंट्स को शो खत्म होने से पहले ही ऑफर मिलने लगे हैं. करण जौहर ने शो के दो सदस्यों को अपनी फिल्म में गाने का ऑफर दिया है.

Advertisement

पोर्नोग्राफी केस: बयान दर्ज कराने के लिए प्रॉपर्टी सेल ऑफिस पहुंचीं शर्लिन चोपड़ा
 

करण जौहर ने अरुणिता कांजीलाल और मोहम्मद दानिश का धर्मा फैमिली में स्वागत किया है. इससे पहले स्वाई भट्ट और पवनदीप राजन-अरुणिता के साथ हिमेश रेशमिया गाना शूट कर चुके हैं. अब देखना ये होगा कि सीजन 12 की विनर ट्रॉफी किसके हाथ लगती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement