Advertisement

Indian Idol 12: पवनदीप राजन ने जीता इंडियन आइडल 12, ट्रॉफी के साथ मिले 25 लाख-लग्जरी कार

देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो चुका है. शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. इस बार ये ट्रॉफी पवनदीप राजन ने जीती है.

पवनदीप राजन. पवनदीप राजन.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:06 AM IST
  • इंडियन आइडल 12 विनर का नाम हुआ एनाउंस
  • फिनाले की दौड़ में थे 6 कंटेस्टेंट्स
  • पवनदीप राजन ने जीती ट्रॉफी

देश के सबसे पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो में से एक इंडियन आइडल का 12वां सीजन खत्म हो चुका है. शो काफी लंबा चला और कई सारे उतार-चढ़ाव से होकर गुजरा. कोरोना काल में शो का आयोजन हुआ और बीच में ऐसा वक्त भी आया जब शो की शूटिंग, शेड्यूल और लोकेशन सब चेंज करनी पड़ी. इसके अलावा शो के कंटेस्टेंट्स, जज और यहां तक कि गेस्ट्स को भी ट्रोल किया गया. मगर अब विभिन्न परिस्थितियों से गुजरने के बाद शो का सक्सेसफुल एंड हो चुका है. लोगों की उत्सुकता कब से ये जानने की थी कि आखिर इंडियन आइडल 12 का विनर कौन होगा. इस बार ये ट्रॉफी पवनदीप राजन ने जीती है. उन्हें इनाम में लग्जरी कार और 25 लाख रुपये भी मिले हैं.

Advertisement

इन कंटेस्टेंट्स ने शेयर किया फाइनल तक का सफर

दूसरे स्थान पर ट्रॉफी की मजबूत कंटेस्टेंट मानी जा रही अरुणिता कांजीलाल रहीं और तीसरा स्थान हासिल किया सायली कांबले ने. चौथे स्थान पर मोहम्मद दानिश रहे, पांचवे पर निहाल रहे और शनमुखाप्रिया को सबसे कम वोट मिले और वे 6th पोजीशन पर रहीं. बता दें कि इस बार फिनाले की रेस में कंटेस्टेंट्स को अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा. इन सब का सामना करके और अपनी परफॉर्मेंस पर एकाग्रता बनाए रखकर 6 कंटेस्टेंट्स ने फाइनल तक का सफर तय किया. ये पहला मौका था जब इंडियन आइडल के फिनाले में 5 की जगह 6 कंटेस्टेंट्स ने जगह बनाई. पवनदीप राजन, मोहम्मद दानिश, शनमुखाप्रिया, अरुणिता कांजीलाल, निहाल और सायली कांबले ने फिनाले तक का सफर तय किया.

 

इन कंटेस्टेंट्स ने नहीं जीता शो मगर मिला सुनहरा मौका

Advertisement

बता दें कि रियलिटी शोज में कई सारे कंटेस्टेंट्स पार्टिसिपेट करते हैं मगर सभी को जीतने का मौका नहीं मिलता. जीत सिर्फ एक की होती है. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि कई सारे कंटेस्टेंट ऐसे होते हैं जो भले ही शो ना जीतते हों मगर वे लोगों का दिल जरूर जीत जाते हैं.

Indian Idol 12 Finale: किसे बनना चाहिए शो का विनर? दानिश ने बताया 

इंडियन आइडल 12 में भी ऐसे ही कंटेस्टेंट्स रहे जिन्होंने दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स का दिल भी जीता और उन्हें करियर बनाने का सुनहरा अवसर भी मिला. अरुणिता कांजीवाल को जहां एक तरफ करण जौहर ने सिंगिंग ऑफर दिया वहीं कई सारे कंटेस्टेंट्स को हिमेश रेशमिया ने भी अपने एल्बम के लिए गाने गवाए. जब लेजेंड्री म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी शो में आए थे उस समय उन्होंने अपना सबसे पुराना और अजीज तबला पवनदीप राजन के टैलेंट से प्रभावित होकर उन्हें गिफ्ट कर दिया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement