
Rito Riba Heer Ranjha Song Out: कहते हैं कि रियलिटी शोज लोगों के टैलेंट को पहचानकर उन्हें कामयाबी की उड़ान भरने के लिए मंच देते हैं. रीतो रीबा भी उन्हीं टैलेंटेड लोगों में से एक हैं, जो सिंगिंग की दुनिया में कुछ बड़ा करने का सपना लेकर इंडियन आइडल 13 में आए थे, पर शानदार गायकी के बावजूद भी उन्हें शो से बाहर कर दिया था. लेकिन कहते हैं ना कि अगर हुनर हो तो फिर कोई आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता. रीतो रीबा ने ये सच कर दिखाया है.
रिलीज हुआ रीतो रीबा का गाना
इंडियन आइडल से रिजेक्ट होने के बावजूद भी रीतो रीबा ने हार नहीं मानी, बल्कि उन्होंने एक ऊंची उड़ान भरकर सभी को दिखा दिया है कि उन्हें इंडियन आइडल में बाहर करके शो के जजेस ने कितनी बड़ी भूल की है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इंडियन आइडल के थिएटर राउंड से जिस रीतो रीबा को बाहर किया गया था, वो अब अपना खुद का गाना लेकर आए हैं. रीतो रीबा के गाने का नाम है हीर रांझणा.
शिवांगी बनीं रीतो के गाने की हीरोइन
रीतो रीबा के रोमांटिक सॉन्ग में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी दिखेंगी. शिवांगी के साथ रोहित खंडेलवाल भी इस गाने में नजर आए हैं. शिवांगी जोशी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर गाने की एक झलक शेयर करके फैंस को गाने के बारे में बताया है.
रीतो रीबा का रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो चुका है. ये रीतो का ऑरिजनल सॉन्ग है. उनके इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है. गाने के साथ इसका वीडियो भी फैंस का दिल जीत रहा है. रीतो रीबा के सॉन्ग को फैंस का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. आपने अगर रीतो का गाना नहीं सुना तो बिना देरी करे सुन लीजिए. हमें यकीन है सिंगर का गाना सुनकर आप भी उनके फैन हो जाएंगे.
सबसे अच्छी बात ये है कि कई सिंगर्स ऐसे होते हैं जो रियलिटी शोज के विनर बनकर भी अपने करियर में सफल नहीं हो पाते हैं, लेकिन रीतो रीबा शो से रिजेक्ट होने के बावजूद भी स्टार बन गए हैं. उनके इंडियन आइडल से बाहर होने पर फैंस ने शो पर अपना खूब गुस्सा निकाला था. अब अपना गाना रिलीज करके रीतो ने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है.