Advertisement

Indian Idol 13: पहली बार बेटे यशवर्धन संग थिरके गोविंदा, देखकर झूम उठे फैंस, Video

हाल ही में गोविंद वाइफ सुनीता आहूजा के साथ 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर पहुंचे. इस दौरान वहां बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद भी मौजूद थे. इस बीच 'इंडियन आइडल 13' पर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की धमाकेदार एंट्री हुई. बस फिर क्या था. डिमांड हुई कि गोविंदा और यशवर्धन साथ में डांस करेंगे. देखिये फिर क्या हुआ.

यशवर्धन आहूजा, गोविंदा यशवर्धन आहूजा, गोविंदा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा को पहली बार अपने बेटे के साथ डांस करते देखा गया. गोविंदा को हम सब अकसर ही डांस करते देखते हैं. पर बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ उन्हें डांस करता देख कर अलग ही खुशी हुई है. पहली बार जब बाप-बेटे की जोड़ी ने साथ में डांस किया, तो सोशल मीडिया पर हल्ला हो गया. चलिये धमाकेदार डांस वीडियो देख लेते हैं. 

Advertisement

बेटे के साथ गोविंदा का जबरदस्त डांस 
हाल ही में गोविंद वाइफ सुनीता आहूजा के साथ 'इंडियन आइडल 13' के मंच पर पहुंचे. इस दौरान वहां बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद भी मौजूद थे. धर्मेंद्र,गोविंदा और सुनीता ने शो पर कई किस्से-कहानियां सुनाईं. मस्ती-मजाक भी खूब हुआ. इस बीच 'इंडियन आइडल 13' पर गोविंदा के बेटे यशवर्धन की धमाकेदार एंट्री हुई. बस फिर क्या था. डिमांड हुई कि गोविंदा और यशवर्धन साथ में डांस करेंगे.

पब्लिक और शो पर मौजूद सेलेब्स की डिमांड पर गोविंदा बेटे के साथ डांस करने को राजी हो गये. गोविंदा अपनी सीट से उठकर स्टेज पर जाते हैं. इसके बाद यशवर्धन के साथ गोरिया चुरा ना मेरा जिया पर डांस करने लगते हैं. गोविंदा और यशवर्धन ऐसे थिरके कि देखने वालों की निगाहें उन पर ही टिकी रही गईं. धर्मेंद्र से लेकर शो के जजेज तक गोविंदा के गाने पर झूमने को मजबूर हो गये. 

Advertisement

फैंस हुए इंप्रेस 
गोविंदा और यशवर्धन को साथ में डांस करता देख फैंस काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि गोविंदा की तरह उनके बेटे यशवर्धन भी बेहतरीन डांस करते हैं. बता दें कि गोविंदा के बेटे यशवर्धन ने लंदन के मेट फिल्म स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किया हुआ है. यशवर्धन ने साजिद नाडियावाला की 'ढिशुम', 'किक-2' और 'तड़प' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया है. 

यशवर्धन ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहते हैं. उम्मीद है कि वो एक्टर के तौर पर जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करेंगे. आपको क्या लगता कि यशवर्धन का बॉलीवुड डेब्यू जल्दी होना चाहिये या नहीं 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement