Advertisement

Indian Idol 13 में रोमांटिक हुए Govinda, पत्नी को प्यार से किया Kiss, देखकर शरमाईं बेटी

Indian Idol 13: हीरो नंबर वन गोविंदा ने अपनी बेटी और पत्नी संग इंडियन आइडल के मंच पर ग्रैंड अंदाज में एंट्री ली. कंटेस्टेंट्स ने गोविंदा के सुपरहिट गाने गाकर उन्हें स्पेशल फील कराया. शो के दिवाली स्पेशल एपिसोड में गोविंदा और उनकी फैमिली ने खूब समा बांधा.

गोविंदा और उनकी फैमिली गोविंदा और उनकी फैमिली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

इंडियन आइडल 13 के मंच पर दिवाली का जश्न धमाकेदार अंदाज में मनाया गया. बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा अपनी डार्लिंग वाइफ सुनीता और बेटी टीना संग इंडियन आइडल शो में पहुंचे. गोविंदा ने शो में कंटेस्टेंट्स की शानदार गायकी को एन्जॉय करने के साथ अपने खास अंदाज से खूब धमाल भी मचाया. 

पत्नी संग गोविंदा ने किया डांस

हीरो नंबर वन गोविंदा ने अपनी बेटी और पत्नी संग इंडियन आइडल के मंच पर ग्रैंड अंदाज में एंट्री ली. कंटेस्टेंट्स ने गोविंदा के सुपरहिट गाने गाकर उन्हें स्पेशल फील कराया. शो के दिवाली स्पेशल एपिसोड में गोविंदा और उनकी फैमिली ने खूब समा बांधा. 

Advertisement

वीडियो में दिखाया गया है की गोविंदा की पत्नी सुनीता एक्टर से शिकायत करते हुए कहती हैं- इन्होंने आज तक मेरे साथ डांस नहीं किया. पत्नी की ये ख्वाहिश भी गोविंदा ने इंडियन आइडल के मंच पर पूरी कर दी. गोविंदा ने सुनीता संग धमाकेदार डांस किया. गोविंदा ने कहा- मैंने बहुत साल इंतजार किया है. इसके बाद गोविंदा अपनी पत्नी को प्यार से गले लगाते हैं और फिर उन्हें Kiss करते हैं. अपने मम्मी-पापा को स्टेज पर रोमांटिक होता देखकर गोविंदा की बेटी शरमा जाती हैं. 

 

गोविंदा और उनकी वाइफ का प्यार और रोमांस देखकर नेहा कक्कड़ भी काफी एक्साइटेड दिखाई दीं. वे खूब जोर-जोर से हंसती हैं. वाइफ संग गोविंदा की बॉन्डिंग को फैंस ने भी खूबसूरत बताया है. फैंस कपल की खूब तारीफें कर रहे हैं. आपको गोविंदा और उनकी पत्नी के बीच का ये प्यार भरा स्वीट मोमेंट कैसा लगा?

Advertisement

नेहा कक्कड़ ने गोविंदा संग किया डांस

इंडियन आइडल में गोविंदा को देखकर नेहा कक्कड़ तो खुशी से फूली नहीं समाईं. नेहा के लिए ये किसी फैन मोमेंट से कम नहीं था. नेहा ने भी इस गोल्डन मोमेंट को गोविंदा संग डांस करके यादगार बना लिया. नेहा कक्कड़ ने गोविंदा के सुपरहिट सॉन्ग 'रस्ते से जा रहा था...' गाने पर उनके साथ जमकर डांस किया. आप भी बताइए आपको कैसा लगा दोनों का धमाकेदार डांस?

शो की बात करें तो इंडियन आइडल 13 को नेहा कक्कड़ के अलावा विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया जज कर रहे हैं. वहीं, आदित्य नारायण शो के होस्ट हैं. इंडियन आइडल टीवी के हिट रियलिटी शोज में से एक है. हालांकि, अक्सर शो नेगेटिव पब्लिसिटी में भी रहता है. इस बार शो में सभी सिंगर्स एक से बढ़कर एक हैं और अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिल जीत रहे हैं. आपका फेवरेट कौन है? 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement