Advertisement

Indian Idol 13 की क्या है रियलिटी? शो से निकाले जाने के बाद कंटेस्टेंट ने बताई

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो क्रिएट करके शेयर किया है. वीडियो में यूजर ने रियलिटी शो इंडियन आइडल की रियलिटी फैंस को बताई है. इस वीडियो को खुद रीतो रीबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसके बाद से शो सवालों के घेरे में है.

इंडियन आइडल के जजेस और रीतो रीबा इंडियन आइडल के जजेस और रीतो रीबा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

India Idol 13 Trolled: टीवी का सबसे बड़ा और हिट सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. शो ने शुरुआत में ही दर्शकों को निराश कर दिया है. कंटेस्टेंट रीतो रीबा को शो से बाहर करने पर फैंस इंडियन आइडल को फेक और स्क्रिप्टेड बता रहे हैं और इसे बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं. 

Advertisement

क्या है इंडियन आइडल की सच्चाई?

James Libang नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो क्रिएट करके शेयर किया है. वीडियो में यूजर ने रियलिटी शो इंडियन आइडल की रियलिटी फैंस को बताई है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक कंटेस्टेंट इंडियन आइडल शो में ऑडिशन देने आता है. वे ऑडिशन में इतना शानदार गाना गाता है कि सभी जजेस इंप्रेस हो जाते हैं, लेकिन फिर भी वो उसे सिलेक्ट नहीं करते हैं.

इसके बाद एक ऐसा कंटेस्टेंट ऑडिशशन राउंड में आता है, जो बहुत खराब सिंगिंग करता है, लेकिन वो जजेस के सामने रो-रोकर अपनी इमोशनल स्टोरी सुनाता है. कंटेस्टेंट कहता है- मैं बहुत गरीब हूं, मेरे घर में खाने को नहीं है. मेरे अब्बा का पांव टूट गया है. कंटेस्टेंट की दर्दभरी स्टोरी सुनकर जजेस खुद भी काफी इमोशनल हो जाते हैं और फिर उसके बेहद खराब गाना गाने पर भी उसे सिलेक्ट कर लेते हैं. 

Advertisement

सीधे शब्दों में कहें तो यूजर ने इस वीडियो के जरिए ये दिखाने की कोशिश की है कि इंडियन आइडल शो में कंटेस्टेंट्स को उनके टैलेंट के आधार पर नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल इमोशनल स्टोरी के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है. यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- रियलिटी शो की रियलिटी. 

 

रीतो रीबा ने भी शेयर किया वीडियो

सबसे खास बात ये है कि इस वीडियो को खुद रीतो रीबा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. रीतो रीबा, अरुणाचल प्रदेश से शो में हिस्सा लेने आए वही सिंगर-कंपोजर हैं, जिनकी शानदार गायकी के बाद भी इंडियन आइडल के जजेस ने उन्हें शो से बाहर कर दिया. रीतो रीबा के टॉप 15 से बाहर होने पर लोग शो पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और इसे एक स्क्रिप्टेड शो बता रहे हैं. कई लोग तो इंडियन आइडल 13 को बायकॉट करने की भी मांग कर रहे हैं.   

 

इंडियन आइडल 13 अपनी शुरुआत से ही विवादों से घिर गया है. लोगों के गुस्से के बीच रीतो रीबा के इंडियन आइडल की रियलिटी का वीडियो शेयर करने से शो वाकई में सवालों के घेरे में हैं. अब ये बड़ा सवाल बन गया है कि क्या वाकई में इंडियन आइडल में टैलेंट के आधार पर नहीं, बल्कि फेवरेटिज्म के आधार पर सिलेक्ट किया जाता है? अब इस सवाल का जवाब तो शो के मेकर्स और जजेस ही दे सकते हैं. लेकिन हम तो यही कहेंगे कि रीतो रीबा जैसे टैलेंटेंड सिंगर को शो से बाहर करके मेकर्स ने बड़ी गलती की है. 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement