Advertisement

Indian Idol 13 winner: जिसके फैन हैं विराट कोहली, उसे मिली इंडियन आइडल 13 की ट्रॉफी, जीते 25 लाख

ऋषि सिंह इंडियन आइडल 13 के विनर बने, वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं. ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग 'मेरा पहला पहला प्यार...' गाया था. पहले ही दिन उन्होंने सभी को इंप्रेस कर दिया था. सिंगिंग शो के दौरान ही कईयों ने ऋषि को सिंगिंग ऑफर दिए थे. देखते हैं शो खत्म होने के बाद उनकी जर्नी कैसी रहती है.

ऋषि सिंह ऋषि सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:54 AM IST

आखिरकार, इंडियन आइडल सीजन 13 को उसका विनर मिल गया है. अयोध्या के ऋषि सिंह ने सिंगिंग रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम की. ऋषि ने इस 7 महीने की जर्नी में बड़ी-बड़ी हस्तियों को अपना दीवाना बनाया. वे टॉप-6 में पहुंचे बाकी कंटेस्टेंट्स को पछाड़ विनर बने. ऋषि ट्रॉफी के साथ 25 लाख प्राइज मनी और एक ब्रैंड न्यू चमचमाती गाड़ी (Brezza) घर लेकर गए.

Advertisement

अयोध्या के ऋषि ने जीती ट्रॉफी
ऋषि सिंह जहां शो के विनर बने, वहीं कोलकाता की देबोस्मिता रॉय फर्स्ट रनरअप रहीं. टॉप 6 में ऋषि और देबोस्मिता के अलावा सोनाक्षी कर, चिराग कोटवाल, शिवम सिंह और बिदिपता चक्रवर्ती शामिल थे. सभी सिंगर्स पर ऋषि भारी पड़े. वैसे पहले से काफी कयास थे कि सीजन 13 की ट्रॉफी वे ही जीतेंगे. क्योंकि ऑडिशन राउंड से ही ऋषि ने सभी को इंप्रेस किया हुआ था. ऋषि की दीवानगी का आलम ये है कि विराट कोहली तक उन्हें फॉलो करते हैं.

ऑडिशन राउंड में ऋषि ने सॉन्ग 'मेरा पहला पहला प्यार...' गाया था. इसे उन्होंने इतनी खूबसूरती के साथ गाया कि ये वायरल होने लगा. ऋषि की आवाज में गाए इस गाने को सभी ने देखा. विराट ने जब ऋषि का गाना सुना तो सिंगर को पर्सनली मैसेज किया. उनकी सिंगिंग की तारीफ की. इतना ही नहीं विराट ने ऋषि को इंस्टा पर फॉलो भी किया.

Advertisement

शो के दौरान मिले कई ऑफर
इंडियन आइडल शो में हर वीक ऋषि की गायिकी और बेहतरीन होती गई. शो में आने वाले सभी गेस्ट्स पर उन्होंने अपना जादू छोड़ा. रियलिटी शो में सिंगर को कई तरह के चैलेंज फेज करने पड़े. पर ऋषि ने हर चुनौती का डटकर सामना करते हुए खुद को साबित किया. नतीजा आज सभी के सामने है. ऋषि को शो के दौरान ही कईयों ने सिंगिंग के ऑफर दिए थे. म्यूजिक इंडस्ट्री जैसे खुली बाहों से ऋषि का इंतजार कर रही है. देश का सबसे बड़ा सिंगिंग रियलिटी शो जीतने के बाद ऋषि सिंह की किस्मत कितनी बदलती है, ये बहुत जल्द मालूम पड़ जाएगा. फिलहाल तो ऋषि अपनी इस जीत का जश्न मना रहे हैं.

ट्रॉफी जीतने के बाद क्या बोले ऋषि?
इंडियन आइडल शो जीतने पर सिंगर ने कहा- मैं अभी तक यकीन नहीं कर पा रहा हूं कि मैंने ये शो जीत लिया है. ये एक सपने के सच होने जैसा है. ये बहुत बड़ा सम्मान है. मैं पूरी टीम, चैनल और जजों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं अब और मेहनत करूंगा. ऋषि ने इंडियन आइडल तो जीत लिया अब उनका एक और सपना है, जिसे वे पूरा करेंगे. वे सिंगिंग लेजेंड अरिजीत सिंह को अपना आइडल मानते हैं. वे उनके लिए क्रेजी हैं और उनसे मिलने की ख्वाहिश रखते हैं. उम्मीद है बहुत जल्द दोनों की मुलाकात हो.

Advertisement

इसके अलावा ऋषि ने कहा कि वो इतनी तरक्की करना चाहते हैं कि एक दिन इसी शो (इंडियन आइडल) पर जज बनकर लौटें. 

बधाई हो ऋषि सिंह.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement