Advertisement

वापस आ रहा वो सिंगर जिसकी आवाज सुनकर अनिल कपूर बोले थे- तुम्हें गोद लेना चाहता हूं

इंडियन आइडल जूनियर से अपनी पहचान बनाने और सभी को अपनी आवाज का दीवाना बना देने वाले सिंगर वैष्णव अब बड़े हो चुके हैं और वे इंडियन आइडल 2020 के लिए ऑडिशन देने पहुंचे हैं. उन्हें देख कर सारे जज भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

इंडियन आइडल इंडियन आइडल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:51 AM IST

इंडियन आइडल रियलिटी शो एक बार फिर से अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने जा रहा है. कोरोना काल में सिंगिंग के धुरंधर देश के कोने-कोने से इस रियलिटी शो का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं. इस बार शो में पार्टिसिपेट करने के लिए वो शख्स पहुंचा है जो पहले भी इंडियन आइडल के मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुका है. इंडियन आइडल जूनियर से अपनी पहचान बनाने और सभी को अपनी आवाज का दीवाना बना देने वाले सिंगर वैष्णव अब बड़े हो चुके हैं और वे इंडियन आइडल 2020 के लिए ऑडिशन देने पहुंचे हैं. उन्हें देख कर सारे जज भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

बता दें जब बचपन में वैष्णव ने इंडियन आइडल में पार्टिसिपेट किया था तो अपनी गायिकी से उन्होंने सभी को खूब प्रभावित किया था. यहां तक की बॉलीवुड स्टार्स भी उनसे बहुत खुश हुए थे. सोनी एंटरटेनमेंट ने वैष्णव के ऑडिशन की एक छोटी सी क्लिप जारी की गई है जिसमें उस दौरान के विजुअल्स दिखाए गए हैं जब इंडियन आइडल जूनियर में वे कंटेस्टेंट थे और उनकी सिंगिंग से अनिल कपूर-ऋषि कपूर जैसे एक्टर्स भी काफी इंप्रेस होते नजर आए थे. 

 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अनिल कपूर वैष्णव के सामने नतमस्तर होते नजर आ रहे हैं और उन्हें कह रहे हैं कि "भैया मैं तो इसे गोद लेना चाहता हूं." एक्टर जॉन एब्राहिम उसे गोद में उठाते नजर आ रहे हैं. एक्टर ऋषि कपूर भी वैष्णव को चीयर करते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम रॉकस्टार हो.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

वैष्णव ने बड़ा पछताओगे गाया

बता दें कि शो के जज विशाल डडलानी ने वैष्णव से पूछा कि दर्शकों के बीच पॉपुलर होने के बाद भी वे फिर से क्यों इंडियन आइडल के मंच पर आए हैं. इसका जवाब देते हुए वैष्णव ने कहा कि वे अपनी परफॉर्मेंस पर और ध्यान देना चाहते हैं और वे एक रॉकस्टार जैसे गाना चाहते हैं. उन्होंने पॉपुलर सॉन्ग बड़ा पछताओगे गाया. अब ये देखने वाली बात होगी कि दोबारा इंडियन आइडल के मंच पर उन्हें गाने का मौका मिलता है कि नहीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement