Advertisement

'इंडियन आइडल' सेट पर अनु मलिक ने बनाया गाना, हैरान रह गए अनुष्का-वरुण

इंड‍ियन आइडल के सेट पर अनु मल‍िक ने कंपोज किया सुई-धागा फिल्म का गाना, वरुण धवन, अनुष्का शर्मा हुए हैरान.

इंड‍ियन आइडल के सेट पर अनु, वरुण, अनुष्का इंड‍ियन आइडल के सेट पर अनु, वरुण, अनुष्का
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

अनु मलिक ने 'इंडियन आइडल' शो के सेट पर 'सब बढ़िया' शीर्षक वाला एक गाना कंपोज किया. इसे अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म 'सुई धागा' में प्रयोग किया जाएगा, जिसे लेकर वरुण काफी उत्साहित हैं. वरुण और उनकी सहकलाकार अनुष्का शर्मा ने 'सुई धागा' के प्रचार के लिए शो में शामिल हुए. संयोग से अनु ने इस बॉलीवुड फिल्म का टाइटल ट्रैक भी कंपोज किया है.

Advertisement

एक बयान के मुताबिक, एपि‍सोड की शूटिंग करते वक्त अनु ने 'सब बढ़िया' को उसी मौके पर कंपोज किया था. अनु के साथ वहां मौजूद जज नेहा कक्कड़ और विशाल डडलानी के साथ वरुण और अनुष्का समेत सभी आश्चर्यचकित रह गए.

वरुण ने कहा, "यह मेरे और अनुष्का दोनों के लिए एक सुहाना आश्चर्य है क्योंकि हम इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे. सेट से हटकर अनु जी सभी 'इंडियन आयडल' के 11 प्रतिभागियों के साथ सेट पर आए और 'सब बढ़िया' गीत गाना शुरू कर दिया."

उन्होंने कहा, "यह बहुत ही अद्भुत था इसलिए हमने तय किया कि इसे फिल्म में लिया जाए. निजी तौर पर यह मेरे लिए बहुत भावनात्मक क्षण था क्योंकि मैं अनु जी से काफी अरसे से गाना कंपोज करने का अनुरोध कर रहा था. यह सब्र का फल है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement