Advertisement

US जाकर बावर्ची क्यों बनीं ये फेमस एक्ट्रेस? सालों बाद इंडियन आइडल में ली ग्रैंड एंट्री, बताई बॉलीवुड छोड़ने की वजह

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई सालों बाद पब्लिक अपीयरेंस दी. वे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में गेस्ट बनकर पहुंचीं. एक्ट्रेस ने शो में आकर फैंस संग अपने बारे में दिलचस्प किस्से साझा किए, साथ ही इंडियन आइडल के जजेस को एक स्वीट सरप्राइज भी दिया. 

मीनाक्षी सेषाद्रि मीनाक्षी सेषाद्रि
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

मीनाक्षी शेषाद्रि बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने 80 और 90 के दशक में फैंस के दिलों पर राज किया. मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्में आज भी लोगों के जहन में बसती हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक्ट्रेस अचानक फिल्मी चकाचौंध से गायब हो गईं. तब से अब तक एक्ट्रेस के फैंस के मन में यही सवाल था कि आखिर मीनाक्षी शेषाद्रि कहां हैं और क्या कर रही हैं? लेकिन अब इंडियन आइडल के मंच पर इसका खुलासा हो गया है. 

Advertisement

इंडियन आइडल में दिखीं मीनाक्षी शेषाद्रि

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई सालों बाद पब्लिक अपीयरेंस दी. वे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल में गेस्ट बनकर पहंचीं. एक्ट्रेस ने शो में आकर फैंस संग अपने बारे में दिलचस्प किस्से साझा किए साथ ही इंडियन आइडल के जजेस को एक स्वीट सरप्राइज भी दिया. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि मीनाक्षी शेषाद्रि ने इंडियन आइडल के मंच पर ग्रैंड एंट्री ली. उन्हें शो में देखकर सभी जजेस खुशी से झूम उठे. एक्ट्रेस ने शो में आकर अपने बारे में इंटरेस्टिंग बातें शेयर करते हुए कहा- मैं यूएस में गई, मां बनी, वाइफ बनी सब बनी, अब बावर्ची भी बन गई हूं. मैं अब कह सकती हूं कि साउथ इंडियन वेजिटेरियन खाना मैं काफी अच्छा बना लेती हूं. तो इस वजह से मैं स्पेशली मेरे हाथ का बनाया हुआ खाना आपके लिए लाई हूं.

Advertisement

 

 

मीनाक्षी शेषाद्रि इंडियन आइडल के सभी जजेस के लिए स्पेशल साउथ इंडियन खाना साथ लेकर आईं. जजेस ने उनके खाने की बहुत तारीफ़ की. मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने खास अंदाज और स्वादिष्ट खाने से शो में चांर चांद लगा दिए. मीनाक्षी शेषाद्रि को इतने सालों बाद स्क्रीन पर देखकर फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. फैंस एक्ट्रेस को देखकर दीवाने हो गए हैं. 

शोबिज से क्यों गायब हुईं मीनाक्षी शेषाद्रि?
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आखिर फिल्मी पर्दे से क्यों दूरी बनाई? इस सवाल का जवाब उनका हर फैन जानना चाहता है. दरअसल, एक्ट्रेस मीनाक्षी ने साल 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी रचाई थी. शादी के बाद वे पति के साथ अमेरिका में ही सेटल हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने करियर में हीरो, स्वाति, दिलवाला, शहंशाह, जुर्म जैसी सुपरहिट फिल्में दी. वे अब अपनी फैमिली संग हैप्पी लाइफ जी रही हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement