
फिल्म इंडस्ट्री में नेहा कक्कड़ एक ऐसा नाम हैं जिन्हें अब किसी परिचय की जरूरत नहीं है. नेहा कक्कड़ अभी इंडियन आइडल की जज हैं. शो में उनके कई फैंस आते हैं, लेकिन इस बार नेहा के फैंस बिल्कुल अलग हैं. उन्होंने नेहा कक्कड़ जागरण करने की मांग की है.
म्यूजिक शो इंडियन आइडल पर आई दो कंटेस्टेंट ने नेहा कक्कड़ से माता की भेंट गाने का आग्रह किया. नेहा भी अपने फैंस को मना नहीं कर पाईं. नेहा उठीं और अपने के साथ 'ओड़ के चुनरिया लाल' भजन गाने लगीं.
नेहा कक्कड़ को कड़े संघर्ष के बाद ये मुकाम हासिल हुआ है. नेहा कक्कड़ का कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल हो रहा था. इसमें नेहा कक्कड़ अपने बहन सोनू कक्कड़ के साथ जागरण में भजन गा रही थीं. इसके बाद नेहा कक्कड़ साल 2006 में बतौर कंटेस्टेंट इंडियन आइडल का हिस्सा बनी थीं. इस सीजन में नेहा ने अपनी गायकी से साबित कर दिया था कि वह लंबी पारी खेलेंगी.
नेहा कक्कड़ ने किया इंडियन आइडल का शुभारंभ
भारत के सबसे लोकप्रिय म्यूजिक रियैल्टी शो में शुमार इंडियन आयडल सीजन 11 कुछ ही दिनों में प्रसारित होने जा रहा है. इस शो का शुभारंभ मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भगवान की पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया था. शो के प्रोमोज आने शुरू हो गए हैं और हाल ही में सोनी टीवी ने ऑडिशन्स से जुड़ा एक बहुत मजेदार वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में 15 साल के कंटेस्टेंट सनी विश्वकर्मा ने फिल्म पद्मावत का गाना मल्हारी गाया. इस शख्स की आवाज सुनकर शो के जज विशाल ददलानी उनके पास नाचने पहुंच जाते हैं जिसके बाद ये शख्स और भी जोश से गाने लगता है. इस पर शो के जज अनु मलिक और नेहा कक्कड़ कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे भूकंप आने वाला है.
गौरतलब है कि इस बार शो को अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं. इस बार इंडियन आइडल शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले सारे गा मा पा और राइजिंग स्टार शो होस्ट किया है. शो की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी.