Advertisement

इंडियन आइडल: उत्तराखंड में पवनदीप का जोरदार स्वागत, सीएम तीर्थ सिंह से मिले

पवनदीप के स्वागत के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा सकती हैं. फैंस ने पवनदीप को फूलों की माला पहनाई और उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर किया. पवनदीप को देख फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं था. पवनदीप को फैंस ने कंधों पर उठाया. पवनदीप का उनके घर में भी जोरदार स्वागत किया गया.

पवनदीप राजन, तीर्थ सिंह रावत पवनदीप राजन, तीर्थ सिंह रावत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST
  • इंडियन आइडल के पॉपुलर कंटेस्टेंट हैं पवनदीप
  • उत्तराखंड में पवनदीप का जोरदार स्वागत
  • सीएम तीर्थ सिंह से मिले पवनदीप

इंडियन आइडल 12 में कंटेस्टेंट्स को बड़ा सरप्राइज दिया गया. शो में नया ट्विस्ट लाते हुए कंटेस्टेंट्स को उनके होमटाउन भेजा गया. पवनदीप राजन, जो कि उत्तराखंड के चमोली से आते हैं, घर पहुंचकर उनका ग्रैंड वेलकम हुआ. राज्य के मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने पवनदीप राजन का वैलकम कर उन्हें आशीर्वाद दिया.

सीएम तीर्थ सिंह रावत से मिले पवनदीप राजन
सोशल मीडिया पर पवनदीप राजन की सीएम तीर्थ सिंह रावत संग मुलाकात की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन को आशीर्वाद देने के साथ साथ शॉल भी गिफ्ट की. मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि पवनदीप कई युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. सिंगर का उत्तराखंड में उनके फैंस ने भी जोरदार स्वागत किया.

Advertisement

राज कौशल के निधन से दुखी एक्टर आशीष चौधरी, बोले- बहन की तरह मेरा भाई भी चला गया
 

पवनदीप के स्वागत के कई वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर देखी जा सकती हैं. फैंस ने पवनदीप को फूलों की माला पहनाई और उन्हें अपने कैमरे में कैप्चर किया. पवनदीप को देख फैंस का खुशी का ठिकाना नहीं था. पवनदीप को फैंस ने कंधों पर उठाया. पवनदीप का उनके घर में भी जोरदार स्वागत किया गया.

'पहला नशा' पर रोमांटिक डांस करते दिखें पवित्रा-एजाज, देखें वीडियो
 

पवनदीप राजन इंडियन आइडल 12 के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में गिने जाते हैं. वे टॉप 9 सिंगर्स में शुमार हैं. पवनदीप का ये पहला रियलिटी शो नहीं है, इससे पहले वे द वॉयस ऑफ इंडिया 2015 अपने नाम कर चुके हैं. पवनदीप उत्तराखंड के बड़े स्टार हैं. वे कई सारे लाइव शोज कर चुके हैं. इंडियन आइडल में पवनदीप की उनकी को-कंटेस्टेंट अरुणिता संग केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. शो में उनका लव एंगल भी दिखाया जा रहा है. हालांकि ये बस फन के लिए है दोनों एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement