Advertisement

इंडियन आइडल: MNS की चेतावनी के बाद आदित्य नारायण ने मांगी माफी, बोले- अलीबाग से प्यार

इससे पहले एमएनएस ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू से माफी की मांग की थी. जान ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स से मराठी में बात ना करने को कहा था. एमएनएस के अल्टीमेटम के बाद जान कुमार सानू को नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगनी पड़ी थी.

आदित्य नारायण आदित्य नारायण
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 पर फिर संकट
  • MNS ने शो के मेकर्स से नेशनल चैनल पर माफी की मांग की
  • आदित्य नारायण पर आलीबाग को नीचा दिखाने का आरोप

इंडियन आइडल 12 पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीजन 12 जबसे शुरू हुआ है सुर्खियों में बना हुआ है. कंटेस्टेंट्स, जजेस से लेकर शो के होस्ट तक को किसी ना किसी वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है. अब एक बार फिर सिंगिंग रियलिटी शो पर संकट आ गया है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने शो के मेकर्स से नेशनल चैनल पर माफी की मांग की है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

Advertisement

इंडियन आइडल को MNS की चेतावनी
MNS का आरोप है कि शो में अलीबाग को नीचा दिखाने गया है. हालिया एपिसोड में होस्ट आदित्य नारायण ने कंटेस्टेंट स्वाई (Sawai) भट्ट से पूछा कि क्या वे सोचते हैं कि वे अलीबाग से आए हैं. आदित्य की इसी लाइन ने MNS ने आपत्ति जताई है. MNS चित्रपट सेना के प्रमुख अमय खोपकर का कहना है कि आदित्य ने उस लाइन का इस्तेमाल किया जो कि अलीबाग के लोगों का मजाक उड़ाने के लिए कही जाती है.

अपने फेसबुक लाइव सेशन में उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में आदित्य नारायण के पिता उदित नारायण और शो से जुड़े लोगों से बात की जा चुकी है. उनके मुताबिक, चैनल को बता दिया गया है कि आने वाले एपिसोड में माफी जरूर मांगी जानी चाहिए वरना MNS को कड़ा कदम उठाना होगा.

Advertisement

करीब 20 फिल्मों में डाकू बना 60 के दशक का ये रोमांटिक हीरो, इसलिए बदला अपना असली नाम


कभी खुशी कभी गम के इस गाने की शूटिंग के समय बेहोश हो गए थे करण जौहर
 

आदित्य नारायण ने बयान पर मांगी माफी

विवाद बढ़ता देख होस्ट आदित्य ने अपने बयान पर माफी मांग ली है. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- विनम्र दिल से और हाथ जोड़कर 🙏🏼 मैं अलीबाग के लोगों और उन सभी लोगों से माफी चाहता हूं जो इंडियन आइडल के हालिया एपिसोड पर मेरे वाक्य से आहत हुए हैं जिसकी मेजबानी कर रहा हूं. इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था. अलीबाग के प्रति मेरा अपार प्रेम और सम्मान है. मेरी अपनी भावनाएं उस जगह से जुड़ी हुई हैं, ये लोग हैं और ये मिट्टी.

बता दें, इससे पहले एमएनएस ने बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू से माफी की मांग की थी. जान ने शो के दूसरे कंटेस्टेंट्स से मराठी में बात ना करने को कहा था. एमएनएस के अल्टीमेटम के बाद जान कुमार सानू को नेशनल टेलीविजन पर माफी मांगनी पड़ी थी. साथ ही चैनल ने भी अपनी तरफ से माफी मांगी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement