
इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतने के दूसरे दिन ऋषि सिंह अपनी जन्मभूमि आयोध्या पहुंचे. होम टाउन में ऋषि का स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से हुआ. इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए स्टेट के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ की ओर से भी ऋषि को ढेर सारी शुभकामनाएं मिली हैं. ऋषि हमसे अपनी इंडियन आइडल की जर्नी और सक्सेस पर दिल खोलकर बातचीत करते हैं.
योगी जी के ट्वीट से मेरे पैरेंट्स बहुत खुश हैं
इंडियन आइडल की जर्नी पर ऋषि कहते हैं, इस सफर को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है. जर्नी तो ऐसी है कि मुझे यहां काफी कुछ सीखने को मिला है. जो सीख रही है, वो जिंदगीभर मेरे काम आने वाली है. इस सफर में जिन्होंने भी मेरा साथ दिया है, उनका तहे दिल से शुक्रिया, शायद उनकी दुआ ही है जिसकी वजह से मैं ये ट्रॉफी जीत पाया हूं. यूपी के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर ऋषि कहते हैं, मैं आयोध्या अभी लखनऊ ही पहुंचा हूं. मैंने उनका ट्वीट देखा, तो बहुत ही खुशी हुई है. उनके यहां से ट्वीट आना वाकई में मेरे लिए बड़ी बात है. मैं तो इसे अपनी उपलब्धि ही कहूंगा. यह देखकर मुझसे ज्यादा मेरे परिवारवाले खुश हैं. फिलहाल मैं अभी लखनऊ में हूं, तो मेरी कोशिश यही होगी कि मैं उनसे एक बार जाकर मिलूं.
पहले ट्राई में हो गया था रिजेक्ट
इस पर ऋषि बताते हैं, मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पैरेंट्स ने हमेशा मेरे अनकन्वेंशनल सपनों को सपोर्ट किया है. बल्कि वो तो हमेशा मुझे सपोर्ट ही किया करते थे. मैं आज जो कुछ भी हूं, इसमें उनका ही हाथ है. मैं म्यूजिक तो बचपन से फॉलो कर रहा हूं लेकिन इंडियन आइडल के स्टेज पर मेरे आने का मकसद बस यही था कि मुझे और मेरे टैलेंट को लोगों के बीच पहचान मिले. मैंने इससे पहले भी इंडियन आइडल के सीजन 11 में पार्टिसिपेट करने की कोशिश की थी, लेकिन ऑडिशन राउंड में ही रिजेक्ट हो गया था. जब आप रिजेक्ट हो जाते हो, तो दिल वाकई में टूटता है, थॉट्स भी आते थे कि शायद मेरे लिए ये बना ही नहीं है. हालांकि मैंने इसे चैलेंज की तरह लिया था, मुझमें जिद्द थी कि चाहे कुछ भी हो जाए, मैं इस शो में पार्टिसिपेट तो करके ही रहूंगा.
अडॉप्शन की खबर ने शॉक्ड कर दिया था
बता दें, ऋषि को शो के दौरान ही इस बात का पता चला था कि वो अपने पैरेंट्स के अडॉप्टेड चाइल्ड हैं. इस इंफोर्मेशन से ऋषि काफी शॉक्ड भी हो गए थे. स्टेज पर उस वक्त वो कैसा महसूस कर रहे थे? इसके बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा- उस वक्त मेरे लिए इस बात को महसूस कर पाना बहुत मुश्किल था. सच्चाई को जानकर मैं बहुत शॉक्ड हो गया था. समझ नहीं आया था कि मैं इस पर कैसे रिएक्ट करूं, मैं बहुत रोया था. हालांकि मुझे वहां लोगों ने समझाया और कहा कि तुम लकी हो. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मेरे पैरेंट्स नेमत बनकर मेरी जिंदगी में आए हैं, मैं उनका जिंदगीभर कर्जदार रहूंगा.
सबकुछ सपने जैसा लग रहा है
परफॉर्मेंस के दौरान कभी कोई शो मस्ट गो ऑन वाली स्थिति रही हो, इसके जवाब में ऋषि कहते हैं, शो में इतने अच्छे मेंटर्स रहे हैं, उन्होंने हमारी जर्नी को आसान बना दिया था. स्टेज एक ऐसी जगह है, जहां आपकी किसी भी गलती को माफी नहीं मिलती है. हम अलर्ट रहते थे कि हम चाहे कितनी भी तकलीफ में हों, स्टेज पर अच्छा परफॉर्म करना है. मुझे याद है, एक सॉन्ग के दौरान मेरा गला बैठ गया था. गाने में बहुत दिक्कत भी हो रही थी, अगर उस वक्त हार मान लेता, तो शायद ट्रॉफी नहीं जीत पाता. मैंने पूरी हिम्मत के साथ गाया था. शो के दौरान अपने पसंदीदा मोमेंट पर ऋषि कहते हैं, शो में कई एक्टर्स और दिग्गज आए थे लेकिन मैं रणबीर कपूर का बेसब्री से इंतजार कर रहा था. वो जब आए, तो ऐसा लगा कि मेरी बरसों की ख्वाहिश पूरी हो गई. वो मोमेंट मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा. वहीं शो के दौरान मुझे विराट कोहली का मुझे इंस्टाग्राम पर पर्सनल मैसेज आ गया था, तब मैं हैरान रह गया कि भाई मेरे साथ हो क्या रहा है. यकीन कर पाना ही मुश्किल था कि वाकई में मेरे सपने सच हो रहे थे.
फैंस का प्यार इमोशनल कर देता है
सोशल मीडिया पर बने अपने फैनडम पर रिएक्ट करते हुए ऋषि कहते हैं, मेरे लिए बहुत मुश्किल है. इन सब चीजों को मैं सपने में देखा करता था और अब रिएलिटी बन चुकी है. मेरी तो खुशी का ठिकाना नहीं है. लोगों के मैसेज आते रहते हैं. हैरानी की बात यह है कि कई फैंस ऐसे हैं, जिन्होंने मेरे बचपन के दोस्तों को ढूंढ़ निकाला है और उनको मैसेज कर कहते हैं कि ऋषि का ध्यान रखो, उसे टाइम से दवाई और खाना दे दिया करो. ये प्यार देखकर बहुत इमोशनल हो जाता हूं. लड़कियों के भी प्रपोजल भरे मैसेज आ रहे हैं.
खुद का म्यूजिक स्टूडियो बनाने की ख्वाहिश
जीती हुई प्राइज मनी और कार पर ऋषि कहते हैं, मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखता हूं. हर फैमिली का सपना होता है कि एक अच्छी सी कार हो जाए. पापा कहते थे कि तुम अपने पैसे से कार खरीदोगे, तो हमें बहुत अच्छा लगेगा. आज मैंने वो अपनी मेहनत से कमाया है, पैरेंट्स की खुशी सातवें आसमान पर है. रही बात प्राइज मनी की, तो मेरा मन है कि मैं अपना म्यूजिक स्टूडियो बनाऊं और खुद से म्यूजिक क्रिएट करूं, तो उसी की तैयारी में ये पैसे खर्च करूंगा. मुंबई अब मेरी कर्म भूमि बन चुकी है. मैं वहीं आकर अपने सपनों को उड़ान दूंगा.