
India's Got Talent 9: पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के 9वें सीजन को शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन ऑन एयर होने से पहले ही शो धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का जादू बिखेर रहे हैं. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स शो में अजीबोगरीब करतब करके अपना मजाक भी बनवा रहे हैं. हद तब हो गई जब एक कंटेस्टेंट आग के साथ अतरंगी चीजें करता हुआ नजर आया.
कंटेस्टेंट ने आग के साथ किए अजीबोगरीब करतब
शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में एक कंटेस्टेंट एक स्टिक पर आग जलाकर उसे अपनी पैंट के अंदर डालता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा कंटेस्टेंट आग के साथ सलमान खान के सॉन्ग जीने के हैं चार दिन पर किए गए उनके टॉवल वाले पॉपुलर हुक स्टेप को भी फॉलो करता हुआ नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट के आग के साथ करतब करने के दौरान बैकग्राउंड में सावन में लग गई आग... गाना चल रहा है.
किरण खेर ने ऐसे किया रिएक्ट
आग के साथ कंटेस्टेंट के अजीबोगरीब करतब देखकर जजेस उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. किरण खेर कहती हैं- यह समझ नहीं आया कि जैसे ही लाइन आती थी सावन में लग गई आग...तो कभी सावन पर पैंट में डालते थे आग, कभी आप सावन में ऐसा-ऐसा ( सलमान का हुक स्टेप) करते थे. यह आपका सावन किधर था? किरण खेर का कमेंट सुनकर बाकी तीनों जजेस जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
इंडियाज गॉट टैलेंट में इस बार चार जजेस नजर आएंगे. किरण खेर के साथ शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर भी शो को जज करेंगे. ये तीनों पहली बार शो का हिस्सा बने हैं. शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी हैं. ये शो 15 जनवरी से रात 8 बजे सोनी चैनल पर ऑन एयर होगा.