Advertisement

India's Got Talent 9: कंटेस्टेंट ने पैंट के अंदर डाला आग का गोला, Kirron Kher का कमेंट सुनकर छूटी Shilpa Shetty की हंसी

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में एक कंटेस्टेंट एक स्टिक पर आग जलाकर उसे अपनी पैंट के अंदर डालता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा कंटेस्टेंट आग के साथ सलमान खान के सॉन्ग जीने के हैं चार दिन पर किए गए उनके टॉवल वाले पॉपुलर हुक स्टेप को भी फॉलो करता हुआ नजर आ रहा है.

किरण खेर और कंटेस्टेंट किरण खेर और कंटेस्टेंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • कंटेस्टेंट ने आग के साथ किए अजीबोरीब करतब
  • किरण खेर का कमेंट सुनकर छूटी जसेस की हंसी

India's Got Talent 9: पॉपुलर रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट के 9वें सीजन को शुरू होने में अभी दो दिन बाकी हैं, लेकिन ऑन एयर होने से पहले ही शो धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स अपने हुनर का जादू बिखेर रहे हैं. वहीं, कुछ कंटेस्टेंट्स शो में अजीबोगरीब करतब करके अपना मजाक भी बनवा रहे हैं. हद तब हो गई जब एक कंटेस्टेंट आग के साथ अतरंगी चीजें करता हुआ नजर आया. 

Advertisement

कंटेस्टेंट ने आग के साथ किए अजीबोगरीब करतब

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. प्रोमो में एक कंटेस्टेंट एक स्टिक पर आग जलाकर उसे अपनी पैंट के अंदर डालता हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा कंटेस्टेंट आग के साथ सलमान खान के सॉन्ग जीने के हैं चार दिन पर किए गए उनके टॉवल वाले पॉपुलर हुक स्टेप को भी फॉलो करता हुआ नजर आ रहा है. कंटेस्टेंट के आग के साथ करतब करने के दौरान बैकग्राउंड में सावन में लग गई आग... गाना चल रहा है. 

India's Got Talent 9: कंटेस्टेंट ने गाया लता मंगेशकर का गाना, सुनकर रोने लगे Badshah, Shilpa Shetty- Kirron Kher ने संभाला 


Bigg Boss 15: क्या Pratik Sehajpal बने घर के नए VIP? टास्क में रोते हुए Tejasswi Prakash बोलीं- ऐसी जीत मुबारक हो

किरण खेर ने ऐसे किया रिएक्ट

Advertisement

आग के साथ कंटेस्टेंट के अजीबोगरीब करतब देखकर जजेस उनका मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. किरण खेर कहती हैं- यह समझ नहीं आया कि जैसे ही लाइन आती थी सावन में लग गई आग...तो कभी सावन पर पैंट में डालते थे आग, कभी आप सावन में  ऐसा-ऐसा ( सलमान का हुक स्टेप) करते थे. यह आपका सावन किधर था? किरण खेर का कमेंट सुनकर बाकी तीनों जजेस जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

इंडियाज गॉट टैलेंट में इस बार चार जजेस नजर आएंगे. किरण खेर के साथ शिल्पा शेट्टी, बादशाह और मनोज मुंतशिर भी शो को जज करेंगे. ये तीनों पहली बार शो का हिस्सा बने हैं. शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी हैं. ये शो 15 जनवरी से रात 8 बजे सोनी चैनल पर ऑन एयर होगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement