Advertisement

Indias Got Talent 9 Finale: 'शोला जो भड़के' सॉन्ग पर Kirron Kher ने किया डांस, फैंस को पसंद आई बादशाह की परफॉर्मेंस

Indias Got Talent 9 Finale: शो के जजेस ने भी इस सीजन को खूब एंजॉय किया. किरण खेर ने तो लंबी बीमारी के बाद इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की. एक्ट्रेस ने अपनी एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज से फैंस को दीवाना कर दिया. यही नहीं फिनाले वाले दिन तो किरण खेर की परफॉर्मेंस भी आपको चकित कर देगी.

बादशाह, किरण खेर बादशाह, किरण खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • किरण खेर ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से चौंकाया
  • बादशाह के डांस पर लोगों ने की हूटिंग

Indias Got Talent 9 Finale: टीवी की दुनिया के मशहूर रियलिटी शोज में से एक इंडियाज गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. इस साल भी इस शो पर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने पार्टिसिपेट किया और फैंस का भरपूर मनोरंजन किया. शो के जजेस ने भी इस सीजन को खूब एंजॉय किया. किरण खेर (Kirron Kher) ने तो लंबी बीमारी के बाद इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की. एक्ट्रेस ने अपनी एनर्जी और खुशमिजाज अंदाज से फैंस को दीवाना कर दिया. यही नहीं फिनाले वाले दिन तो किरण खेर की परफॉर्मेंस भी आपको चकित कर देगी. 

Advertisement

फैंस को भाया किरण का डांस

फिनाले से पहले कुछ प्रोमो वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. इसमें कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ जजेस भी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में किरण खेर रेट्रो अंदाज में नजर आ रही हैं और उनके साथ एक्टर अर्जुन बिजलानी (Arjun Bijlani) डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों पॉपुलर सॉन्ग 'शोला जो भड़के' पर डांस कर रहे हैं. किरण एक एक्सप्रेशन्स इतने परफेक्ट हैं कि छोटे से प्रोमो में भी उन्होंने फैंस को इंप्रेस कर दिया है और फैंस उनकी ये फुल परफॉर्मेंस देखने के लिए बेकरार नजर आ रहे हैं. कई सारे फैंस ने किरण के इस डांस की तारीफ की है.

 

 

India's Got Talent: Kirron Kher ने बेटे Sikandar Kher से की बहू की डिमांड, एक्टर बोले- मैं चलता हूं

Advertisement

इसके अलावा रैपर बादशाह (Badshah) ने भी अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी है. फिनाले से उनका भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वे 'तेरे प्यार में चमकूं जैसे जुगनू' गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं. वे गाना गा भी रहे हैं और साथ में डांस करते भी नजर आ रहे हैं. इसके पहले वाले एपिसोड में बादशाह ने सभी को तब सरप्राइज कर दिया जब वे स्टेज पर एक मैजिशियन के रूप में पहुंच गए. वे अपनी आस्तीन से फूलों के गुल्दस्ते निकालते नजर आए. 

 

शिल्पा शेट्टी भी रहीं शो का हिस्सा

इंडियाज गॉट टैलेंट की बात करें तो इसके 9 सीजन्स हो चुके हैं. शो में कई सारे जजेस आए और कई सारे होस्ट भी. इस बार जजेस पैनल में किरण खेर और बादशाह के अलावा शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) और गीतकार मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) भी शामिल हुए. शिल्पा तो सोशल मीडिया के जरिए लगातार शूटिंग के बीच के फन टाइम वीडियोज शेयर करती नजर आईं. शो हर बार की तरह इस बार भी शानदार रहा. अब देखने वाली बात ये है कि शो में इस बार का विनर कौन होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement