Advertisement

Indias Got Talent 9: कंटेस्टेंट ने चलते पंखे पर रखी जीभ, शिल्पा बोलीं- बस करो, सीट छोड़कर भागीं किरण खेर

सोनी ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट का हुनर किरण खेर और शिल्पा शेट्टी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. उन्होंने कंटेस्टेंट से एक्ट को बीच में ही रोक देने की गुजारिश की. वीडियो वाकई में काफी डरावना है. शख्स भी काफी एग्रेसिव नजर आ रहा है.

शिल्पा शेट्टी, किरण खेर शिल्पा शेट्टी, किरण खेर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • शिल्पा शेट्टी कंटेस्टेंट को देखकर डरीं
  • किरण खेर से भी खुद को थाम ना सकीं

टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट का 9वां सीजन चल रहा है. शो को काफी पसंद किया जाता है. इस शो में देश के कोने-कोने से ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं जो अपने हुनर से सभी को सकप्राइज कर देते हैं. कई बार तो ऐसा भी हुआ है कि कंटेस्टेंट्स का टैलेंट देख जजेस अपना आपा खो जाते हैं और इमोशनल ब्रेकडाउन हो जाता है. ऐसा ही हाल ही में देखने को मिलने वाला है. सोनी ने एक नया प्रोमो शेयर किया है जिसमें कंटेस्टेंट का हुनर किरण खेर और शिल्पा शेट्टी बर्दाश्त नहीं कर पाईं. उन्होंने कंटेस्टेंट से एक्ट को बीच में ही रोक देने की गुजारिश की.

Advertisement

खतरनाक एक्ट देख जजेस डरे

सोनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किर तरह से एक कंटेस्टेंट अपने एक्ट से जजेस को डराता नजर आ रहा है. वो काफी एग्रेसिव नजर आ रहा है. कभी वो पंखे के अंदर अपनी जीभ डाल दे रहा तो कभी वे अपने मुंह पर हथौड़े से वार कर रहा है. उसने हाथ में अपने एक ड्रिलिंग मशीन भी ले रखी है और वो इससे अपने शरीर को ही नुक्सान पहुंचाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. 

 

वीडियो देखकर जजेस का बुरा हाल हो रखा है. वे पूरी तरह से असहज महसूस कर रहे हैं. किरण खेर तो वीडियो के बीच में ही वहां से उठ कर आगे बढ़ने लग जाती हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी से भी ये एक्ट देखा नहीं जाता और वे कंटेस्टेंट से गुजारिश करती हैं कि वे अपना ये जानलेवा एक्ट बंद कर दें. fकिरण खेर तो सीट से उठकर जाने लगीं.

Advertisement

शख्स का नाम क्रांति है और वो वाकई में एक क्रांति करने के मूड में ही नजर आ रहा है. उसका एक्ट देखकर बादशाह भी अपना माथा पीटते नजर आ रहे हैं. 

रिवीलिंग टॉप में Poonam Pandey, कैमरे के सामने की ऐसी हरकत, यूजर बोले- संस्कार नहीं है

किरण खेर का फनी वीडियो आया सामने

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि- ''क्रांति ने पेश किया एक ऐसा एक्ट, जिसे देखकर हम सबका अपनी आंखों पर से विश्वास उठ गया. देखिए हमारे गजब देश के ऐसे ही कई सारे अजब टैलेंट्स. इंडिया गॉट टैलेंट सीजन 9 ऑन एयर हो रहा है 15 जनवरी, 2022 से रात 8 बजे सिर्फ सोनी पर.'' शो की शूटिंग चल रही है. हाल ही में किरण खेर का भी शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बादशाह और मनोज मुंतशिर की तारीफ करती नजर आ रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement