Advertisement

India's Got Talent: जादूगर ने 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा शेट्टी को 1 इंच का बनाया, देखकर चौंक जाएंगे

इंडियाज गॉट टैलेंट के मंच पर तब सन्नाटा पसरा जब शिल्पा शेट्टी को जादूगर ने 1 इंच में समेट दिया. ये जादू वहां मौजूद सभी लोग देख चौंक गए. शिल्पा शेट्टी खुद को इतना छोटा देख डर गई थीं. लेकिन जब मैजिशियन ने उन्हें उनकी कद काठी का बनाया तब एक्ट्रेस ने राहत की सांस ली.

शिल्पा शेट्टी शिल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST
  • इंडियाज गॉट टैलेंट की जज हैं शिल्पा
  • जादूगर ने शिल्पा को बनाया 'बोनी'

रियलिटी शो इंडियाज गॉट टैलेंट में अपने हुनर से कई बार आपने कंटेस्टेंट्स को जजेज की बोलती बंद करते देखा होगा. शो के एक एपिसोड में भी बिल्कुल ऐसा ही हुआ जब मैजिशियन बीएस रेड्डी ने अपने जादुई करतब से जजेज समेत वहां बैठे  सभी लोगों के छक्के छुड़ा दिए. कंटेस्टेंट का मैजिक देख सेट पर सन्नाटा ही पसर गया.

मैजिक शो देख उड़े जजेज के होश

Advertisement

शो में धर्मेंद्र स्पेशल जज बनकर आए थे. सबसे पहले मैजिशियन ने ऐसा जादू दिखाया जिसमें एक लड़की का सिर उसकी बॉडी से अलग कर दिया. बॉडी एक जगह खड़ी थी पर सिर घूम रहा था. ये करतब देख वहां मौजूद सभी जजों के होश उड़ गए. दूसरी ट्रिक दिखाते हुए एक लड़की को दो हिस्सों में काट दिया. इस एक्ट को देख सभी का मुंह खुला का खुला रह गया. शिल्पा तो चिल्ला उठीं.

जब 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस पर किया गया 16 बार चाकू से वार, दिल दहला देगी सच्ची घटना
 

मैजिशियन की जादुई ट्रिक में फंसीं शिल्पा

इतना शॉकर काफी नहीं था कि मैजिशियन ने शिल्पा शेट्टी पर जादू दिखाया. लंबी कद काठी की शिल्पा शेट्टी को मैजिशियन में इतना छोटा बना दिया कि वो कुछ इचों में सिमटकर रह गईं. 5 फीट 7 इंच लंबी शिल्पा 1 इंच की हो गई थीं. मैजिशियन के जादू को वहां मौजूद सभी ने सलाम किया. बीएस रेड्डी के एक्ट के वक्त जहां किरण खेर बार बार अपने मुंह  को पल्लू से छिपाते दिखीं. वहीं बादशाह हैरान परेशान नजर आए कि यै कैसे पॉसिबल है.

Advertisement

जब 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्ट्रेस पर किया गया 16 बार चाकू से वार, दिल दहला देगी सच्ची घटना
 

वैसे शिल्पा पर इससे पहले भी मैजिक ट्राई हुए हैं. एक एपिसोड में शिल्पा शेट्टी को मैजिशियन ने  हवा में उड़ा दिया था. शिल्पा शेट्टी हवा में खड़ी थीं. इस  एक्ट ने सभी की बोलती बंद कर दी थी. शिल्पा अपने आप पर हुए इस एक्सपेरिमेंट से काफी इंप्रेस लगीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement