Advertisement

'रसोड़े में कौन था' पर अक्षय कुमार का मजेदार ट्वीट, फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल

इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स डिस्कवरी पर 11 सितंबर को प्रीमियर किया जाएगा. इसके अलावा 14 सितंबर को भी यह शो दोबारा देखने को मिलेगा. इस बार शो में अक्षय कुमार खतरनाक चुनौतियों का सामना करते दिखेंगे. उन्होंने इसका ट्रेलर भी शेयर किया था जो कि रोमांच और खतरों से भरपूर था.

अक्षय कुमार, बियर ग्रिल्स अक्षय कुमार, बियर ग्रिल्स
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

जबसे साथ निभाना साथ‍िया सीरियल में कोकिलाबेन के डायलॉग का फनी रैप वायरल हुआ है, तबसे हर कोई इसका फैन बना हुआ है. कई मीम्स वायरल हो चुके हैं. अब एक्टर अक्षय कुमार ने भी इस रसोड़े रैप्सोडी पर चुटकी ली है. उन्होंने अपने अपकमिंग शो इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स (Man Vs Wild) के साथ शूट लोकेशन से एक फोटो शेयर की है. इस सीन पर अक्षय का रसोड़े वाला फनी कमेंट मजेदार है.

Advertisement

तस्वीर में शो के होस्ट बियर ग्रिल्स जंगल के घास-फूस के सहारे आग सुलगाते दिख रहे हैं. अक्षय भी उनके काम पर ध्यान देते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को साझा करते हुए अक्षय ने इसमें रसोड़ा ट्व‍िस्ट दिया है. वे लिखते हैं- 'रसोड़े में बियर था, क्या आप जानते हैं वो क्या पका रहे हैं?'. अक्षय की इस फोटो और उनके सवाल पर फैंस भी फनी जवाब दे रहे हैं.

इंटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स डिस्कवरी पर 11 सितंबर को प्रीमियर किया जाएगा. इसके अलावा 14 सितंबर को भी यह शो दोबारा देखने को मिलेगा.इस बार शो में अक्षय कुमार खतरनाक चुनौतियों का सामना करते दिखेंगे. उन्होंने इसका ट्रेलर भी शेयर किया था जो कि रोमांच और खतरों से भरपूर था.

अक्षय से पहले शो में आ चुके हैं ये

Advertisement

अक्षय से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इस शो में नजर आ चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तरी पर रिलीज इस शो के लिए फैंस उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. बॉलीवुड के ख‍िलाड़ी को रियल खतरों का सामना करते देखना वाकई अलग एक्सपीरियंस होगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement