Advertisement

'दंगल' की इस एक्ट्रेस ने कर ली गुपचुप सगाई!

टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी. 'दंगल' फिल्म के एक मूवी मेकिंग वीडियो में साक्षी एक बड़ी सी रिंग पहने नजर आई. खबरों की मानें तो साक्षी ने गुपचुप सगाई कर ली है!

साक्षी तंवर साक्षी तंवर
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

'दंगल' फिल्म की एक्ट्रेस साक्षी तंवर को हाल में उनके बाएं हाथ की उंगली में एक बड़ी सी रिंग पहने देखा गया. खबरों की मानें तो साक्षी ने गुपचुप सगाई कर ली है.

आमिर की बेटी 'दंगल' का कर रही है कुछ ऐसे प्रमोशन

साक्षी को 'दंगल' फिल्म के Behind the scenes के एक वीडियो में पन्ना जड़ी के भारी सी रिंग पहने देखा गया. पिछले साल भी साक्षी की शादी की खबरें आई थीं कि उन्होंने किसी बिजनेसमैन से शादी कर ली है. लेकिन साक्षी ने इस बात से इंकार कर दिया था.

Advertisement

'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल फेम साक्षी तंवर की शादी की खबर झूठी!

बॉलीवुड फिल्म 'दंगल' की एक्ट्रेस साक्षी टीवी की मशहूर बहुओं में से एक रही हैं. टीवी पर काम करने के दौरान साक्षी को कई सारे शादी के प्रपोजल भी मिले. लेकिन साक्षी ने अपना सिंगल स्टेटस हमेशा बनाए रखा. साक्षी शादी में विश्वास रखती हैं लेकिन अभी शादी उनके प्लान में नहीं हैं शायद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement