Advertisement

इशिता-रमन की मिर्च भरी 'मोहब्‍बतें'...

टीआरपी पर लगातार अपनी पकड़ मजबूत बनाए हुए टीवी शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में अब रमन और इशिता के बीच के फासले कम होने लगे हैं...

करण्‍ा पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी करण्‍ा पटेल और दिव्‍यांका त्रिपाठी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

स्‍टार प्‍लस के शो 'ये हैं मोहब्‍बतें' में हर रोज कुछ नया ड्रामा शुरू हो जाता है और इसी बहाने से रमन-इशिता के बीच के फासले कम होते दिखाए जा रहे हैं. एक तरफ रूही को घर वापस लाने की कोशिश चल रही है तो दूसरी तरफ रमन और रोमी की नफरतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि भल्‍ला हाउॅस में कुछ गुंडे घुस आते हैं और वह घर में लूटपात करने की कोशिश करते हैं. इसी बीच पैसे देने के मामले को लेकर रमन और इशिता आपस में झगड़ने लगते हैं और उनकी इस हरकत से चोर भी परेशान हो जाते हैं. इसी बीच दोनों को एक-दूसरे की चिंता करते भी दिखाया गया.

Advertisement

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि चारों को भगाने के लिए घर वाले लाल मिर्च उनके ऊपर डालने का प्‍लान बनाते हैं जो गलती से इशिता के ऊपर गिर जाता है. इशिता की आंखों में हो रही जलन से रमन और पूरा घर परेशान हो जाता है. इसी बीच रमन भी बॉथरूम में गिर जाता है. अब रमन-इशिता दोनों एक-दूसरे की देखभाल में लग जाते हैं और उनके बीच की नजदीकियां बढ़ने लगती हैं. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि कैसे चढ़ेगा इनका प्‍यार परवान...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement