Advertisement

'इश्कियों ढिश्कियों' से सजेगी प्रेम, मनोरंजन की महफिल

वैलेंटाइन डे के दिन स्टार प्लस पर बॉलीवुड सितारों की महफिल जमेगी. शो पर सोनम अपनी आने वाली फिल्म 'नीरजा' की प्रमोशन करती नजर आएंगी.

साेनम कपूर साेनम कपूर
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 07 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

बॉलीवुड सितारे सोनम कपूर, पुलकित सम्राट और यामी गौतम, टीवी कलाकार रश्मि देसाई और अर्जुन बिजलानी के साथ मिलकर छोटे पर्दे पर एक खास शो 'इश्कियों ढिश्कियों' के जरिए हंसी-खुशी की महफिल सजाएंगे.

यह शो 14 फरवरी से स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होगा. वेलेंटाइन डे के मौके पर खास एपिसोड की मेजबानी हास्य कलाकार भारती सिंह और 'दिलवाले' स्टार वरुण शर्मा करेंगे.

Advertisement

शो में भाग लेने वाले अन्य कलाकारों में मौनी रॉय, करण वाही, अदा खान और सना सईद भी शामिल हैं. सोनम संगीतकार शेखर राजवंशी के साथ शो पर अपनी आगामी फिल्म 'नीरजा' का प्रचार करेंगी.

पुलकित और यामी अपनी फिल्म 'सनम रे' के रोमांटिक ट्रैक पर प्रस्तुति देंगे और फिल्म की निर्देशक दिव्या कुमार खोसला उनका साथ देंगी. ये कलाकार मशहूर गानों पर नाचेंगे और वेलेंटाइन्स डे पर प्यार, संगीत, नृत्य और मनोरंजन का समां बांधेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement