Advertisement

इश्कबाज के शि‍वाय का कटप्पा स्टाइल में 'कत्ल'! देखें VIDEO

इश्कबाज में रुद्र की के शादी में हुआ एक बड़ा ड्रामा, देखें वीडियो

टीवी शो इश्कबाज टीवी शो इश्कबाज
पूजा बजाज
  • ,
  • 28 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

टीवी शो इश्कबाज में रुद्र की शादी की खूब धूम है. पूरा ओबरॉय खानदान इस ग्रांड वेडिंग में खोया नजर आ रहा है. इस शादी समारोह‍ में दर्शकों को कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं, जै से कि शि‍वाय का सरेआम कत्ल. आखि‍र ऐसा क्यों हुआ और किसने शि‍वाय को मारा? यही सवाल सबके जहन में उठ रहा है.

इससे पहले की शि‍वाय के कत्ल की खबर फैन्स को आहत कर दे, आपको बता दें कि एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें ओमकारा को शि‍वाय के सीने में तलवार आर-पार करते हुए दिखाया गया है. शि‍वाय के बेहद करीब और अजीज ओमकारा ने ऐसा क्यों किया? इसका जवाब फनी है.

Advertisement

'इश्कबाज' की एक्ट्रेस लेंगी 7 फेरे, रील शादी को कहा- ड्रेस रिहर्सल

दरअसल, इश्कबाज में रुद्र की शादी के सीक्वेंस के शूट के दौरान इस सीरियल के शि‍वाय यानि नकुल मेहता और ओमकारा यानि‍ कुणाल जयसिंह को कुछ मस्ती सूझी. उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली में कटप्पा और प्रभास के सीक्वेंस को रिक्र‍िएट करने का मन बनाया. एक्टर कुणाल ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक वीडियो को पोस्ट किया है. जिसमें वह और नकुल ड्रामा करने के पूरे मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो में कुणाल को नकुल के सीने में तलवार खोंपने की एक्टिंग करते हुए देखा जा सकता है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कुणाल ने लिखा है, 'अब पता चलेगा कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'

ना सिर्फ कुणाल बल्कि इस शो के बाकी एक्टर्स भी इस शादी के सीक्वेंस शूट की कई शानदार तस्वीरें पोस्ट करते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement