Advertisement

गर्मी से बचने के लिए कपड़े पहने पूल में कूद पड़े नकुल...

स्टार प्लस पर 'इश्कबाज' एक नया सीरियल टेलिकास्ट होगा.  इसकी शूटिंग चल रही है. सीरियल  के एक्टर नकुल ने बताया‍ कि उन्हें इतनी गर्मी लगी कि वो स्वीमिंग पूल में कूद पड़े.

नकुल मेहता नकुल मेहता
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

मशहूर टेलीविजन अभिनेता नकुल मेहता आने वाले सीरियल 'इश्कबाज' के सेट पर गर्मी से इतने बेहाल हो गए कि गर्मी दूर करने के लिए कपड़ों सहित स्वीमिंग पूल में कूद पड़े.

सीरियल में वह एक व्यवसायी के किरदार में नजर आएंगे. नकुल ने एक बयान में कहा, 'हम मई के मध्य में शूटिंग कर रहे थे. यह बेहद मुश्किल था. बर्दाश्त से बाहर होने के कारण जैसे ही यह पूरा हुआ, निर्देशक के 'पैक अप' कहने से पहले ही मैं जैकेट सहित पूल में कूद पड़ा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मुझे बाद में महसूस हुआ कि पूरा कॉस्ट्यूम डिपार्टमेंट और शो से जुड़े सभी लोग मेरी इस हरकत पर मुझे घूर रहे हैं. मैं उस समय केवल गर्मी से मिली थोड़ी राहत का आनंद उठाते हुए मुस्कुरा रहा था.'

'इश्कबाज' स्टार प्लस पर प्रसारित होगा. इसमें तीन भाइयों ओंकार, रुद्र और शिवाय की कहानी दिखाई जाएगी. नकुल इसमें शिवाय की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि कुणाल जयसिंह और लीनेश मट्टू क्रमश: ओंकार और रुद्र का किरदार निभाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement