Advertisement

टूटने वाली है इशिता-रमन की जोड़ी, शो छोड़ रहे हैं करण

स्टार प्लस के चर्चित शो 'ये हैं मोहब्बतें' में दिव्यांका के पति का किरदार निभा रहे करण पटेल जल्द ही शो छोड़ सकते हैं.

करण और दिव्यांका करण और दिव्यांका
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

'ये हैं मोहब्बतें' के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. इस सीरियल में दिव्यांका यानी इशिता के पति के किरदार में नजर आने वाले करण यानी रमन भल्ला अब शो को अलविदा कहने वाले हैं.

ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि करण ने खुद इस बात की ओर इशारा किया है. दरअसल हाल ही में करण ने एक ट्वीट किया जिससे जाहिर हो रहा है कि वह अब इस शो से विदाई लेने वाले हैं यानी उनका इस शो से रिश्ता खत्म होने वाला है.

Advertisement

यकीन नहीं आता तो खुद ही देख लीजिए. करण ने हाल ही में ट्वीट किया, 'ये हैं मोहब्बतें से मेरा रिश्ता है और रहेगा... रमन कुमार भल्ला हो या न हो...#TheShowMustGoOn ...!!"

करण के इस ट्वीट पर फैंस काफी दुखी नजर आए. इसके बाद रमन ने एक और ट्वीट कर बताया कि हम वही करते हैं जो हमें करने को कहा जाता है, ये मेरा नहीं बल्कि क्रिएटिव टीम का डिसीजन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement