Advertisement

गौहर की मेंहदी में होने वाले ससुर इस्माइल दरबार ने गाया गाना, फैंस हुए कंफ्यूज

गौहर की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सिंगर इस्माइल दरबार खुशी में स्टेज पर खड़े होकर रोमांटिक गाने गा रहे हैं. इस्माइल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना गा रहे है. इसमें बेटे जैद भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं. हालांकि जैद और इस्माइल ने दिल तोड़ने की कहानी कहने वाला गाना 'लुट गए' गाते देख सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं. 

गौहर खान-जैद दरबार गौहर खान-जैद दरबार
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

एक्ट्रेस गौहर खान आज अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कुछ दिनों से दोनों की शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहा है. ऐसे में जैद और गौहर के परिवार दोनों के मिलन का जश्न मना रहे हैं. गुरुवार को गौहर की मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी, जिसमें उनके होने वाले ससुर और बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार इस्माइल दरबार बेहद खुश नजर आए. 

Advertisement

इस्माइल दरबार ने गाया सैड सॉन्ग

गौहर की मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सिंगर इस्माइल दरबार खुशी में स्टेज पर खड़े होकर रोमांटिक गाने गा रहे हैं. इस्माइल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का गाना गा रहे है. इसमें बेटे जैद भी उनका साथ देते नजर आ रहे हैं. हालांकि जैद और इस्माइल ने दिल तोड़ने की कहानी कहने वाला गाना 'लुट गए' गाते देख सोशल मीडिया यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं. 

इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने कमेंट करके पूछा कि क्या शादी के जश्न में इस तरह के दुख भरे गाने को गाना ही अच्छा आईडिया है. इसके अलावा भी कई यूजर्स ने कमेंट कर कहा, "कौन ऐसा गाना शादी में गाता है?", "शादी कर रहे हो फिर किसकी मोहब्बत में लुट गए? कुछ भी?"

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

21 दिसम्बर से शुरू हुआ था प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

बता दें कि 21 दिसंबर को गौहर और जैद की चिकसा सेरेमनी हुई थी, जिसकी तस्वीरें दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. सेरेमनी के दौरान दोनों ही पीले रंग के कपड़ों में नजर आए थे. अपनी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए गौहर और जैद ने कैप्शन में लिखा था, ‘आधे-आधे मिलकर हम दोनों एक बेटर हाफ बन पाए हैं. ये हमारे सबसे सुंदर पल हैं. 'GaZa' सेलिब्रेशन का पहला दिन, 'चिकसा'.

गौहर खान और जैद दरबार काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों के डेटिंग का राज तब खुला जब जैद दरबार ने गौहर संग सोशल मीडिया पर ढेरों फोटोज शेयर करना शुरू किया था. दोनों की शादी की खबर भी लम्बे समय से आ रही थी. हालांकि गौहर खान ने इसे हाल ही में कन्फर्म किया था और जैद और अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement