Advertisement

इस प्यार को क्या नाम दूं 3 की एक्ट्रेस का भतीजा हुआ लापता

'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में नजर आने वाली एक्ट्रेस सीमा आजमी का भतीजा लापता हो गया है.

सीमा आजमी (Picture: YouTube) सीमा आजमी (Picture: YouTube)
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

'इस प्यार को क्या नाम दूं 3' में नजर आने वाली एक्ट्रेस सीमा आजमी का भतीजा लापता हो गया है. उनके भतीजे का नाम विकी कुमार है और वो 27 साल का है.

सीमा ने टेलीचक्कर से कहा कि विकी मानसिक रूप से कमजोर है और डिप्रेशन में है. सीमा ने बताया, कल जब मैं शूट के लिए निकली तब विकी घर में सो रहा था. जब मेरी मां ने उसे फोन किया तो उसने रिप्लाई नहीं किया. उसके बाद हमने उसके फोन पर बहुत बार ट्राई किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.

Advertisement

TRP के मैच में दूरदर्शन ने किया 'नागिन' को क्लीन बोल्ड

मैंने अपने शो के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से रिक्वेस्ट किया कि वो घर जाकर देखें. उन्होंने मुझे बताया कि विकी अपना फोन घर में छोड़ गया है. उसके बाद से वो लापता है. हमने बांगुर नजर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. हम आशा करते हैं कि वो जल्दी मिल जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement