Advertisement

BB कंटेस्टेंट जान कुमार सानू ने मांगी माफी, MNS ने दिया था 24 घंटे का अल्टीमेटम

कलर्स चैनल के माफीनामे के बाद अब बुधवार को जान ने भी माफी मांग ली है. उन्होंने मराठी भाषा को लेकर अपने दिए बयान पर नेशनल टेलीव‍िजन पर माफी मांगी है.

जान कुमार सानू जान कुमार सानू
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

बिग बॉस 14 में हाल ही में कंटेस्टेंट और सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू ने मराठी भाषा को लेकर ट‍िप्पणी की थी. उनकी ट‍िप्पणी के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने कलर्स चैनल को शो बंद करने की धमकी दे डाली थी. कलर्स चैनल के माफीनामे के बाद अब बुधवार को जान ने भी माफी मांग ली है. उन्होंने मराठी भाषा को लेकर अपने दिए बयान पर नेशनल टेलीव‍िजन पर माफी मांगी है. 

Advertisement

जान को कन्फेशन रूम में बुलाया गया जहां बिग बॉस ने उन्हें किसी भी भाषा के प्रति ऐसी ट‍िप्पणी करने को लेकर सचेत किया. बता दें शो बिग बॉस के मंगलवार के एपिसोड में जान ने मराठी भाषा के लिए कहा था कि उन्हें इस भाषा से चिढ़ है. दरअसल शो के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और निक्की तंबोली अक्सर एक दूसरे से मराठी भाषा में बात करते रहते हैं जिसका जान सानू ने विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अगर दम है तो हिंदी में बात करें. इसी बात को लेकर MNS ने नाराजगी जताई थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

MNS से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ट्वीट कर लिखा-  जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे. इतना ही नहीं दूसरे ट्वीट में अमेय ने लिखा- मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है. बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी. हम मराठी तुझे पीटेंगे. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि किसी भी इंसान को उसकी भाषा में बोलने से नहीं रोका जा सकता.

Advertisement

शिवसेना नेता प्रताप Sarnaik ने भी जान कुमार की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई थी, मराठी लोगों की वजह से टीआरपी बढ़ती है. अगर गायक कुमार सानू का बेटा, जिसने महाराष्ट्र में अपना करियर बनाया है, मराठी से नफरत और अपमान करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement